खाली स्टेडियम में क्रिकेट मैच कराने पर बटलर और स्टोक्स ने दी अपनी राय

Cricket in empty stadiums: कोरोना वायरस की वजह से ठप्प पड़े क्रिकेट को दोबारा शुरू करने के इरादे से खाली मैदानों पर मैच कराने को लेकर बहस जारी है। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों ने इश पर अपनी राय दी है।

Ben Stokes and Jos Buttler
Ben Stokes and Jos Buttler  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने खाली मैदानोंं पर खेलने को लेकर दी राय
  • कोरोना वायरस की वजह से खाली स्टेडियम में मैच कराने पर हो रही है चर्चा
  • कोविड-19 के कारण पूरा क्रिकेट जगत ठप्प पड़ा है

नई दिल्लीः इस समय कोविड-19 महामारी की वजह से पूरी दुनिया में खेल आयोजन स्थगित या रद्द हो रखे हैं। क्रिकेट जगत पर भी इसका गहरा असर पड़ा है। तमाम द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के साथ-साथ आईपीएल भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा आगामी टी20 विश्व कप को लेकर भी अपने संदेह की स्थिति बन चुकी है। ऐसे में कई दिग्गज खाली मैदानों में मैच कराते हुए क्रिकेट शुरू करने की बात कह रहे हैं। इस पर इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और धमाकेदार बल्लेबाज जोस बटलर ने भी अपनी राय दी है।

जोस बटलर नहीं हैं पक्ष में

इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज जोस बटलर ने इस बारे में कहा कि, 'हालांकि इसका यह फायदा होगा कि यह खेल अपने ‘विशुद्ध रूप’ में पहुंच जाएगा जहां खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा को कोई नहीं देखेगा।' बटलर ने लंकाशर क्रिकेट को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘क्रिकेट की वापसी को लेकर मेरे मन में एक दिलचस्प बात सामने आयी है। अगर यह बिना दर्शकों के खेला जाएगा। मुझे पता है पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर यह काफी अजीब होगा लेकिन यह आपको उस दौर में ले जाएगा जब यह खेल शुरू हुआ था। आपको खेलते हुए देखने वाला कोई नहीं होगा और आप खेल रहे होंगे क्योंकि आपको इस खेल से प्यार है। मुझे पता है कि यह अलग होगा क्योंकि आपने इसके दूसरे पक्ष का अनुभव किया है लेकिन यह क्रिकेट का विशुद्ध रूप है।’

बेन स्टोक्स की राय है कुछ अलग

उधर, इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के विचार कुछ अलग हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि दर्शकों के बिना खेलने में परेशानी होगी। हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करते है। हमें देश के लिए जीतना होता है। ऐसे में मैदान में दर्शक रहे या नहीं रहे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।’ स्टोक्स ने कहा, ‘यह बिल्कुल अलग अनुभव होगा क्योंकि जब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगें तो हमारे हौसलाअफजाई के लिए कोई नहीं होगा।’

उन्होंने कहा, ‘जो लोग क्रिकेट देखते है और उसका अनुसरण करते हैं उसके लिए टीवी पर क्रिकेट को वापस लाने के लिए हम कुछ भी करेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अगर हमें मैदान में दर्शकों के बिना जाना पड़े तो जाएंगे।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर