कोलंबो: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरा बीच में छोड़कर वापस स्वदेश चली गई थी। तब कहा गया था कि इंग्लिश टीम दोबारा से श्रीलंका का दौरा करेगी और दोनों क्रिकेट बोर्ड मिलकर नए सिरे से सीरीज का कार्यक्रम तैयार करेंगे। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि इंग्लैंड की टीम अगले साल जनवरी में श्रीलंका दौरे पर आ सकती है।
ये दावा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने किया है कि इंग्लैंड टीम का वह श्रीलंकाई दौरा अब अगले साल जनवरी में कराया जायेगा जो कोविड-19 महामारी के कारण मार्च में नहीं हो पाया था। उस दौरान इंग्लैंड ने करीब 10 दिन श्रीलंका में बिताये थे जिसमें उसने एक अभ्यास मैच खेला था, लेकिन इसके बाद दौरे को कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंग्लैंड को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप श्रीलंका के खिलाफ उसके घर पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी थी। ऐसे में
डि सिल्वा ने से कहा है, 'हम उस दौरे के कार्यक्रम को फिर से बनाने की प्रक्रिया में हैं जो स्थगित हो गया था। इंग्लैंड ने अगले साल जनवरी में इसे कराने का फैसला किया है लेकिन अभी तारीख तय नहीं हो पायी हैं।' हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के किसी अधिकारी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के इस दावे की पुष्टि नहीं की है।
जनवरी में ही है इंग्लैंड का भारत दौरा
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड सीरीज की नई तारीखों को लेकर बेहद उत्साहित है वो चाहता है कि जल्द से जल्द ये सीरीज पूरी हो जाए। हालांकि वो इस बात से भी अच्छी तरह वाकिफ है कि दुनिया के अन्य क्रिकेट बोर्ड भी इंग्लैंड के साथ पहले से तय कार्यक्रम के अनुरूप क्रिकेट का आयोजन करान चाहते हैं। हालांकि मौजूदा फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार इंग्लैंड को अगले साल जनवरी में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। माना जा रहा है कि श्रीलंका दौरे के लिए इसकी तारीखों को फरवरी तक के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस पर इंग्लैंड ने फिलहाल अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इंग्लैड और भारत के खिलाफ सीरीज पर है नजर
डिसिल्वा ने आगे कहा, इसके साथ ही हम अन्य दौरों को रद्द हुए दौरों और अन्य विकल्पों की ओर भी देख रहे हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका दौरा भी एक विकल्प है जिसकी तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। हम सदस्य देशों के साथ इस बारे में गहन चर्चा कर रहे हैं देखिए आगे चलकर क्या योजना बनती है।
दक्षिण अफ्रीका को भारत के तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज जून में श्रीलंका के खिलाफ उसके घर पर खेलनी थी। इससे ठीक पहले द. अफ्रीका को भी तीन वनडे और इतने ही टी20 श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं। बांग्लादेश को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जुलाई अगस्त में जाना है। ये सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल