इंग्लैंड के बल्लेबाज ने इस मामले में पीएसएल को बताया आईपीएल से बेहतर

Pakistan Super League vs Indian Premier League: इतिहास में पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सभी मैच पाकिस्तानी सरजमीन पर खेले जा रहे हैं।

Alex Hales
एलेक्स हेल्स  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

नई दिल्ली: पिछले महीने पाकिस्तान की टी20 क्रिकेट लीग पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के पांचवें सीजन का आगाज हुआ। उम्मीद के मुताबिक इसे स्थानीय फैंस का अच्छा समर्थन मिल रहा है। इतिहास में पहली बार पीएसएल के सभी मैच पाकिस्तान में खेले जा रहे हैं। पिछले चार सीजन में टूर्नामेंट का बड़ा हिस्सा सुरक्षा कारणों से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया गया था। साल 2016 में पीएसएल का पहला पूरा सीजन यूएई में खेला गया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेटर बोर्ड (पीसीबी) ने साल 2017 में लाहौर में टूर्नामेंट का फाइनल आयोजित किया। 

पीएसएल में गुणवत्ता पहले से बेहतर

साल 2018 में सीजन के सिर्फ चार मैच लाहौर और कराची में खेले गए थे जबकि पिछले साल कराची में आठ मैचे खेले गए। वहीं, पीसीबी ने इस साल पाकिस्तान में पूरे टूर्नामेंट का आयोजन करने का फैसला किया जो अब तक सफल रहा है। फैंस बड़ी संख्या में मैच देखने स्टेडियम आ रहे हैं और खेल की गुणवत्ता भी पहले से बेहतर हुई है। टूर्नामेंट पहले से कहीं अधिक प्रतिस्पर्धी दिख रहा है क्योंकि ज्यादातर टीमों ने अपना अभियान अच्छे अंदाज में शुरू किया है। 

पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस की टीम फिलहाल 5 मैचों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है जबकि क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स ने 5 मैचों में से 3 जीत दर्ज की हैं। पेशावर जल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 6 मैचों में से दो जीत हासिल की हैं जबकि लाहौर कलंदर्स ने अभी तक कोई भी मैच नहीं जीता है। इस वक्त पीएसएल रोमांचक मोड़ पर है तो ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने टूर्नामेंट की एक मामले में तारीफ की है। 

 

 

'पीएसएल में तेज गेंदबाजी बेहतर'

कराची किंग्स के ओर से खेलने वाले हेल्स ने कहा है कि पीएसएल में तेज गेंदबाजी की क्वालिटी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तुलना में बेहतर है। पिछली आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रह गए हेल्स ने कहा कि आईपीएल में बेहतर स्पिनर हैं लेकिन जब बात तेज गेंदबाजी की हो तो पीएसएल दुनिया में बेस्ट है। उन्होंने कहा, 'आईपीएल में चुनने के लिए स्पिनर अधिक  हैं लेकिन पीएसएल में दुनिया में सबसे मुश्किल तेज गेंदबाजी का सामना किया जाता है। मैं निश्चित रूप से इसे ऊपर रखूंगा।'

जब अफरीदी ने की IPL-PSL की तुलना

एलेक्स हेल्स के अलावा हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी आईपीएल और पीएसएल की तुलना की  थी। उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि आईपीएल ने भारतीय के क्रिकेट को बदल दिया और मुझे लगता है कि हमारी पाकिस्तान सुपर लीग भी ऐसा ही करेगी। हम देख ही रहे हैं कि लीग के जरिये कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं। जब आप दर्शकों के सामने शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ या उनके खिलाफ खेलते हो तो आप दबाव से निपटना सीखते हो।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर