EXCLUSIVE: मोहम्मद शमी का धमाकेदार इंटरव्यू, क्रिकेट, राजनीति के अलावा हिजाब विवाद पर भी बोले

Mohammed Shami Exclusive Interview: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 'टाइम्स नाउ नवभारत' से खास बातचीत में तमाम चीजों पर खुलकर बात रखी।

Mohammed Shami Exclusive interview
मोहम्मद शमी  |  तस्वीर साभार: Times Now
मुख्य बातें
  • भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का खास इंटरव्यू
  • शमी ने क्रिकेट से लेकर राजनीति तक, तमाम मुद्दों पर बात रखी
  • तेज गेंदबाज ने हाल के हिजाब विवाद पर भी अपनी राय रखी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से टाइम्स नाउ नवभारत ने खास बातचीत की है। इस इंटरव्यू में शमी ने टीम इंडिया की कप्तानी और भारतीय क्रिकेट पर खुलकर बातचीत की है। इसके अलावा उन्होंने राजनीति, सामाजिक काम और भारतीय सेना से लेकर हिजाब को लेकर उठे ताजा विवाद पर भी अपनी राय रखी है।

आमतौर पर बहुत शांत रहने वाले मोहम्मद शमी ने इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खुलकर अपनी बातें सामने रखी हैं। शमी ने 'टाइम्स नाउ नवभारत' के वैभव भोला (सीनियर कॉरेसपोंडेंट) को दिए इस खास इंटरव्यू में क्या-क्या कहा, आइए जानते हैं।

मोहम्मद शमी सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के कुछ अंश

प्रश्नः अब रोहित शर्मा तीनों प्रारूपों में कप्तान है, इस फैसले को आप कैसे देखते हैं?

शमीः एक दिन नेक्स्ट कैप्टन आना ही था, रूटीन होता है, कभी न कभी रोहित को आना था, रोहित बहुत अच्छा कप्तान है। विराट की कप्तानी में हर जगह अच्छा किया, लेकिन कोई न कोई अगला कप्तान आना ही था।

-------

प्रश्नः विराट की कप्तानी पर क्या कहेंगे? उन्होंने कप्तानी छोड़ने के बारे में कब बताया? 

शमी: साउथ अफ्रीका में विराट ने आकर बताया वो कप्तानी छोड़ रहा है, बहुत शॉकिंग था, पहले तो हमें लगा मजाक है, लेकिन बाद मैं अहसास हुआ की वो गंभीर है। अब विराट की जिम्मेदारी है एक खिलाड़ी के रूप में अपना 100% देना और वो दे रहा है। विराट के 60-70 रन किसी को नहीं दिख रहे हैं, सबको 100 चाहिए। विराट अपना 100% दे रहा है।

-------

प्रश्नः आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के ट्रैक रिकॉर्ड पर क्या कहेंगे और विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हुई ट्रोलिंग पर क्या कहेंगे?

शमीः आईसीसी टूर्नामेंट मैं हमने काफ़ी गलती की हैं, इसे दोहराएंगे नहीं तभी जीतेंगे। जहां तक ट्रोलिंग की बात हैं, तो मुझे इंडिया-पाकिस्तान मैच के बाद ट्रोल किया, उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता, चाहे सरहद के पार वाले ट्रोल करें, या सरहद के अंदर वाले ट्रोल करें वो भूल जाते हैं कि हमने अपने देश के लिए क्या किया है। ऐसी ट्रोलिंग को देखता नहीं हूं, मैं इंडियन हूं जिसे कोई नहीं बदल सकता।

-------

प्रश्नः उस मामले में शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी ने भी प्रतिक्रिया दी थी, उस पर क्या कहेंगे?

शमीः पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स का  हमारे मामले में बोलने का क्या मतलब है, हमारी टीम है, जो गलतियां की हैं, उसे हम ठीक करेंगे, वो कौन होते हैं बोलने वाले।

-------

प्रश्नः अपने क्षेत्र में सुधार या व्यवस्थाओं पर?

शमीः मैं अपने एरिया मैं ज्यादा नहीं जाता हूं, लेकिन यहां सुविधाएं कुछ ज्यादा सुधरी नहीं है, गांव जैसे पहले था आज भी वैसा ही है, ना स्पोर्ट्स का कुछ है, ना मेडिकल है, ना एजुकेशन का कुछ है, एरिया डेवलप नहीं हुआ है, बस लोगों की सोच बदली है। मेरे क्षेत्र में कुछ ज्यादा अच्छा नहीं हुआ है, अगर यहां कोई प्रमुख स्वास्थ्य मुद्दा आया तो 140 किलोमीटर दूर दिल्ली जाना पड़ता है। मेजर हेल्थ की फैसिलिटी नहीं। एमबीबीएस, इंजीनियरिंग कॉलेज भी नहीं है। मुझे मौका मिला तो स्पोर्ट्स, हेल्थ और एजुकेशन पर अपने एरिया मैं काम करूंगा।

------

प्रश्न: स्कूल-कॉलेज में कपड़ों को लेकर ताजा विवाद पर? (हिजाब विवाद)

शमीः मैं किसी विवाद में नहीं जाना चाहता लेकिन, कपड़े और संस्कृति का हर परिवार को पता होता है। वो अपने हिसाब से मैनेज होना चाहिए, किस कल्चर में रखना है वो गार्जियन को देखना चाहिए। इंडिया में बहुत कल्चर हैं, लैंग्वेज बहुत अलग-अलग हैं, गार्जियन को गाइड करना चाहिए। बच्चों को ये सब बताने का फायदा नहीं, बच्चों को गतिविधि में डालो, मैंने कभी बच्चे को धार्मिक नजरिए से बड़ा करने का नहीं सोचा, उसे गतिविधि में लाओ, संस्कृति में लाओ, देश की संस्कृति सिखाओ, धार्मिक चीज पर लड़ाई होना बेकार है, बच्चों को लोगों के सामने अच्छी बातें करनी चाहिए।

------

प्रश्नः क्या क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय सेना की यूनिफॉर्म पहनना चाहेंगे?

शमी: बिल्कुल। हमारे सोल्जर्स को सलाम है, वो माइनस डिग्री टेम्परेचर मैं रहते हैं, बर्फ में पूरा दिन खड़े रहते हैं, हम यहां रजाई मैं होते हैं। सलाम करने वाली बात है। मुझे आर्मी में जाने का मौका मिला तो हमेशा हाजिर रहूंगा।

-------

प्रश्नः चुनाव में लोगों से वोट डालने की अपील करेंगे?

शमीः वोट डालने की अपील हमेशा करता हूं, पिछली बार भी की थी तो वोटिंग बढ़ी थी। 100% मतदान होना चाहिए। मेरे हिसाब से आप वोट उसे दें जो आपके लिए उपलब्ध हो। जिसके सामने आप अपनी बात रख सकते हैं, जिस तक पहुंच न पाऊं, उसे वोट देने का क्या फायदा। वोट को वेस्ट नहीं करना चाहिए।

-------

प्रश्न: प्रधानमंत्री मोदी भी आपकी तारीफ कर चुके हैं, कैसा लगता है? 

शमीः पीएम जब टीम के लिए बोलते हैं उससे बढ़कर गर्व की बात कुछ नहीं हो सकती।  हमने अपने पीएम को चुना है , पूरे देश ने उन्हें चुना है। अगर वो आपकी हर चीज पर नजर रखते हैं तो अच्छा लगता है। जब हम कोई अच्छा काम करके आते हैं तो शाबाशी मिलती है तो हमारा सीना चौड़ा होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर