श्रेयस अय्यर के पिता ने चार साल से Whatsapp पर लगा रखी है ये खास डीपी, अब खुद बताई वजह

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 25, 2021 | 20:45 IST

Shreyas Iyer's father opens up on his whatsapp dp and son's test debut: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए अपना टेस्ट डेब्यू किया। इस खास मौके पर उनके पिता ने कुछ दिलचस्प बातें साझा की हैं।

Shreyas Iyer's father speaks up on son's test debut
श्रेयस अय्यर के पिता ने बताई दिलचस्प बात (AP/Instagram) 
मुख्य बातें
  • श्रेयर अय्यर ने किया टेस्ट डेब्यू, न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट बना खास
  • टेस्ट करियर की पहली ही पारी में जड़ा अर्धशतक, पहले दिन रहे नॉटआउट
  • श्रेयस अय्यर के पिता ने बताया क्यों चार साल से वॉट्सएप पर लगा रखी है बेटे की एक ही डीपी

श्रेयस अय्यर के पिता संतोष का वाट्सएप (Whatsapp) डीपी पिछले चार साल से नहीं बदली है जिसमें उनके बेटे ने हाथ में 2017 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी थाम रखी है। इसका कारण यह है कि वह हमेशा से अपने बेटे को टेस्ट क्रिकेट खेलते देखना चाहते थे। उनका सपना पूरा हुआ जब गुरूवार को श्रेयस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।

अय्यर ने नाबाद अर्धशतक जमाकर अपने पहले टेस्ट को यादगार बना दिया । पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद उनके पिता ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह डीपी मेरे दिल के करीब है। जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेल रहा था तब विराट कोहली के स्टैंडबाय के रूप में टीम में था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस समय मैच जीतने के बाद उसे ट्रॉफी दी। उसने वह ट्रॉफी थाम रखी है और वह पल मेरे लिये अनमोल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इंतजार कर रहा था कि श्रेयस भारत के लिये टेस्ट खेलेगा। जब अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह खेल रहा है तो वह मेरे जीवन का सबसे खुशनुमा पल था। आईपीएल, वनडे या किसी भी प्रारूप से बढकर मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट है।’’

श्रेयस को टेस्ट कैप सुनील गावस्कर से मिली जो उनके पिता के लिये गर्व का पल था। उन्होंने कहा, ‘‘सुनील गावस्कर मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं और यह गर्व का पल था। मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिये शब्द नहीं हैं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर