ENG vs NZ: अब शुरू होगी इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की टक्कर, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

England vs New Zealand Test Series 2021: अब बुधवार से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के साथ एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट का धमाल शुरू होगा। दोनों टीमों के कुछ खास खिलाड़ियों पर सबकी नजरें।

Kane Williamson and Joe Root, England vs New Zealand
Kane Williamson and Joe Root, England vs New Zealand  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड का इंग्लैंड दौरा 2021 - इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगा न्यूजीलैंड
  • दोनों टीमों में कई धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें

मंगलवार (2 जून) से टेस्ट सीरीज का धमाल एक बार फिर शुरू हो जाएगा और ये लंबे समय तक जारी रहने वाला है। इंग्लैंड के दौरे पर मौजूद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम मंगलवार को मेजबान टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। एक तरफ है विश्व टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड तो सामने है तीसरे नंबर की टीम इंग्लैंड। ये मुकाबला क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित व ऐतिहासिक मैदान माने जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।

इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम अपने मुख्य खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरने जा रही है। ऑलराउंडर्स बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर (दोनों चोट के कारण), मोइन अली, सैम कुरेन, विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर, गेंदबाज क्रिस वोक्स, और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इन सभी को आईपीएल के बाद आराम दिया गया है। हालांकि ये खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं लेकिन इसकी उम्मीद कम ही होगी क्योंकि इंग्लैंड को इसके बाद भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

अगर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो उनको भी गेंदबाज की कमी खलेगी क्योंकि कीवी टीम के स्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल से लौटने के बाद न्यूजीलैंड में अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया है। हालांकि बोल्ट की गैर मौजूदगी के बावजूद न्यूजीलैंड टीम के पास गेंदबाजी में काफी विकल्प हैं। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि कौन से 5 खिलाड़ी ऐसे होंगे जो इस छोटी टेस्ट सीरीज में बड़ा धमाल मचा सकते हैं।

  1. केन विलियमसन - न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन इस समय विश्व टेस्ट क्रिकेट के नंबर.1 बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2013 से 2019 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 43.70 की औसत से 743 रन निकले हैं। विलियमसन टेस्ट क्रिकेट के 83 मैचों में 54.31 की शानदार औसत से अब तक 7115 रन बना चुके हैं और इस समय शानदार लय में भी हैं।
  2. जो रूट - इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट के लिए ये साल कई रिकॉर्ड्स लेकर आया था। उन्होंने श्रीलंका और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। वो अब तक इस साल 12 टेस्ट पारियों में 794 रन बना चुके हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं। जो रूट अब तक 103 टेस्ट मैचों में 20 शतक जड़ते हुए 8617 रन बना चुके हैं। उनके नाम अब तक 49.24 का शानदार टेस्ट औसत दर्ज है।
  3. काइल जेमीसन - न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में हाल ही में एक नया चेहरा जुड़ा, तेज गेंदबाज काइल जेमीसन जिनकी हर जगह चर्चा है। उनकी गेंदबाजी का प्रभाव इतना था कि आईपीएल नीलामी में बैंगलोर ने उनको 15 करोड़ रुपये में खरीदा। अब तक वो अपने करियर के शुरुआती छह टेस्ट मैचों में 36 विकेट चटका चुके हैं।
  4. जेम्स एंडरसन - इंग्लैंड के महानतम टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन अब करियर के इस मोड़ पर जिस मैच में उतरते हैं तो रिकॉर्ड्स उनका इंतजार कर रहे होते हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले (619 विकेट) को पीछे छोड़ने से सिर्फ 6 विकेट दूर हैं। अब तक 614 टेस्ट विकेट ले चुके एंडरसन अब मुरलीथरन (800 विकेट) और शेन वॉर्न (708 विकेट) के बाद दुनिया के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बनने की दहलीज पर हैं।
  5. रॉस टेलर - न्यूजीलैंड की टीम के सबसे अनुभवी व सबसे खास बल्लेबाज रॉस टेलर 37 साल के हैं लेकिन उनका जलवा अब भी कायम है। अब तक 105 टेस्ट मैच खेल चुका ये बल्लेबाज 45.83 की औसत से 7379 रन बना चुका है। वो इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 11 सालों में 17 मैच खेल चुके हैं जिसमें वो 3 शतक और 7 अर्धशतक जड़ते हुए 1145 रन बना चुके हैं। ये टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के खिलाफ रॉस टेलर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

अब तक न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की जमीन पर 54 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 5 टेस्ट मैचों में उसकी जीत हासिल हुई है। इस 54 मुकाबलों में 19 मैच ड्रॉ हुए हैं जबकि 30 मुकाबलों में कीवी टीम को हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में बेशक कीवी टीम मजबूत नजर आ रही है लेकिन उनको इंग्लैंड की जमीन पर अपना इतिहास भूलना नहीं होगा।

इस टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की संभावित टीमें

इंग्लैंड टेस्ट टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जैक क्रॉले, हसीब हमीद, सैम बिलिंग्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, क्रेग ओवर्टन, डोम सिबली, ओली स्टोन, मार्क वुड, ओली पोप और ओली रॉबिन्सन।

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, रॉस टेलर, नील वेगनर, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), विल यंग, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, डग ब्रेसवेल, डेवन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और जैकब डफी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर