कोविड-19 की वजह से पहले बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हुआ कुछ ऐसा, साउथ अफ्रीकी टीम ने उठाया बड़ा कदम

क्रिकेट
भाषा
Updated Apr 11, 2022 | 20:52 IST

First Covid-19 substitution in International cricket, SA vs BAN 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में पहली बार कोविड-19 के चलते दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने उठाया बड़ा कदम।

South Africa cricket team make covid-19 substitution
South Africa cricket team make covid-19 substitution  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • बांग्लादेश का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2022
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार कोविड-19 की वजह से सब्स्टिट्यूशन
  • दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को उठाना पड़ा कदम

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने वाले दो खिलाड़ियों सारेल इरवी और वियान मुल्डर की जगह अंतिम एकादश में खाया जोंडो और ग्लेनटन स्ट्रोमैन को मैदान पर उतारा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंतिम एकादश में यह कोविड-19 स्थानापन्न का पहला मामला है। ये मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 332 रन से जीत लिया।

क्रिकेट  दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने ट्वीट किया, ‘‘सारेल इरवी और वियान मुल्डर के कोरोना वायरस जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद खाया जोंडो बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पदार्पण करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन दोनों की जगह जोंडो और ग्लेटन स्ट्रोमैन को टीम में शामिल किया गया है।’’

दक्षिण अफ्रीका ने इस टेस्ट मैच को चौथे दिन 332 रन से जीतकर दो मैचों की श्रृंखला  2-0 से अपने नाम कर ली। सीएसए के  प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शोएब मांजरा ने कहा, ‘‘ यह एक दुर्भाग्यपूर्ण  है, लेकिन अप्रत्याशित स्थिति नहीं है। इस श्रृंखला को सख्त जैव सुरक्षित माहौल की जगह ‘मैनेज्ड इवेंट एनवायरनमेंट (एमईई)’ प्रोटोकॉल के तहत प्रबंधित किया जा रहा था।’’

ये भी पढ़ेंः महाराज की फिरकी में फंसी बांग्लादेशी टीम, दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह जीता दूसरा टेस्ट और सीरीज

यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस्तेमाल किए जा रहे कोविड-19 प्रतिस्थापन प्रोटोकॉल का पहला उदाहरण है। कोविड-19 प्रतिस्थापन की घटनाएं पहले प्लंकेट शील्ड और काउंटी चैम्पियनशिप में हुई थीं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मामला है। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही मैच में एक टीम के लिए दो प्रतिस्थापन  का यह दूसरा मामला है।  इससे पहले बांग्लादेश ने 2019 में भारत के खिलाफ दो कनकशन (अचेत जैसी स्थिति) के प्रतिस्थापन मैदान में उतारे थे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो भी पिछले सप्ताह कोविड-19 की चपेट में आने के कारण मैच के दौरान टीम के साथ मौजूद नहीं थे। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच चार्ल लैंगवेल्ट और सुरक्षा अधिकारी जुनैद वाडी भी शुक्रवार को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के कारण मैच स्थल पर नहीं थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर