45 साल माइक थामने के बाद इयान चैपल ने लिया बड़ा फैसला, क्रिकेट कमेंट्री को कहा अलविदा

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 15, 2022 | 20:04 IST

Ian Chappell on Commentary Career: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल अब कमेंट्री करते हुए नजर नहीं आएंगे। चैपल फिलहालर 78 साल के हैं।

ian chappell
इयान चैपल  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • इयान चैपल ने कमेंट्री को कहा अलविदा
  • क्रिकेट से संन्यास के बाद बने थे कमेंटेटर
  • चैपल ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रहे

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मशहूर कमेंटेटर इयान चैपल ने लगभग 45 साल माइक थामने के बाद अब क्रिकेट कमेंट्री को अलविदा कहने का फैसला किया है। रिची बेनो, बिल लॉरी और टोनी ग्रेग के साथ मिलकर चैपल ने कमेंट्री की मशहूर टीम बनाई थी। चैपल को 2019 में त्वचा कैंसर का पता चला था और इस बीमारी से उबरने में उन्हें पांच महीने का समय लगा था। 

‘‘अब मेरे लिए मुश्किल होती जा रही’’ 

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार चैपल ने कहा, ‘‘जब कमेंट्री की बात आती है तो मैं इस बारे में सोच रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ साल पहले मैं बीमार हुआ था लेकिन भाग्यशाली रहा कि उससे उबरने में सफल रहा। लेकिन अब चीजें मुश्किल होती जा रही हैं और मैंने सोचा इतनी यात्राएं और सीढ़ियां चढ़ने जैसी चीजें अब मेरे लिए मुश्किल होती जा रही हैं।’’ 

चैपल ने कहा, ‘‘फिर मैंने पढ़ा कि रैबिट्स (रग्बी लीग कमेंटेटर रे वारेन) ने संन्यास के बारे में क्या कहा और उनकी बात मुझे जंच गई। उन्होंने कहा था कि आप गलती करने से केवल एक वाक्य दूर होते हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके हैं चैपल

चैपल अभी 78 साल के हैं। उन्होंने 1964 से 1980 के बीच शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट में 5345 रन बनाए थे। उन्होंने 30 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी की थी। उन्होंने 30 वनडे मैच भी खेले और क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कमेंटेटर बन गए थे।

यह भी पढ़ें: एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत के बावजूद किस बात से निराश हैं इयान चैपल?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर