श्रीलंका के पूर्व धुरंधर क्रिकेटर को बनाया गया श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का कोच

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 04, 2021 | 20:19 IST

Hashan Tillakaratne new coach of SL Women team: श्रीलंका के पूर्व धुरंधर पुरुष क्रिकेटर हसन तिलकरत्ने को मिला श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम का कोच पद।

Hashan Tillakaratne
Hashan Tillakaratne (SLC) 
मुख्य बातें
  • श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम का नया कोच
  • पूर्व क्रिकेटर हसन तिलकरत्ने को सौंपी गई जिम्मेदारी
  • फिलहाल छह महीने की जिम्मेदारी दी गई है

बीते जमाने के मध्यक्रम के बल्लेबाज हशान तिलकरत्ने को छह महीने के लिये श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है । विश्व कप 1996 विजेता टीम के सदस्य रहे तिलकरत्ने इससे पहले कई पदों पर रह चुके हैं।

श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करता है कि हशान तिलकरत्ने राष्ट्रीय महिला टीम के मुख्य कोच होंगे। यह नियुक्ति एक जून 2021 से प्रभावी होगी।’’

उनका करार 31 दिसंबर को खत्म होगा लेकिन समझा जाता है कि उन्हें श्रीलंका क्रिकेट से नया करार मिलेगा चूंकि फरवरी मार्च में न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप होना है। अपने 15 वर्ष के कैरियर में उन्होंने 83 टेस्ट खेलकर 11 शतक समेत 4545 रन बनाये हैं । उन्होंने 200 वनडे भी खेले और 3789 रन बनाये।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर