ICC रैंकिंग सिस्टम पर क्यों भड़के माइकल वॉन? बताया पूरी तरह 'कचरा'

क्रिकेट
Updated Dec 26, 2019 | 12:07 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Michael Vaughan on ICC ranking system: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी रैंकिंग सिस्टम को पूरी तरह से कचरा बताया है।

Michael Vaughan
माइकल वॉन  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का रैंकिंग सिस्टम बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने कड़ी आलोचना करते हुए इसे पूरी तरह से कचरा करार दिया है। भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में फिलहाल टॉप पर मौजूद है। इसके बाद न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है। 

दरअसल, क्रिकेटर से कमेंटेटर बने वॉन का मानना है कि टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड स्थान सही नहीं है। उनके मुताबिक, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दूसरे और चौथे स्थान की हकदार नहीं हैं क्योंकि पिछले दो सालों में दोनों ही टीमों ने पर्याप्त टेस्ट सीरीज नहीं जीती हैं। वॉन ने ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ से कहा, 'मैं आईसीसी रैंकिंग को लेकर पूरी तरह से ईमानदार हूं। मेरा मानना है कि यह पूरी तरह से कचरा है।'

उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि न्यूजीलैंड ने पिछले दो साल में कैसे टेस्ट सीरीज जीती हैं लेकिन वह दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड पिछले तीन या चार साल से टेस्ट क्रिकेट में जूझ रहा है खासकर विदेशी सरजमीं पर, लेकिन वह फिर भी तीसरे (अब चौथे) स्थान पर है।' उन्होंने कहा, 'वे (इंग्लैंड) स्वदेश में ही सीरीज जीत पाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की परिस्थितियों में एशेज ड्रा कराई। वे केवल आयरलैंड को हरा पाए। मेरा मानना है कि रैंकिंग थोड़ी भ्रामक है।' 

वॉन ने कहा, 'निश्चित तौर पर मैं न्यूजीलैंड को दुनिया में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम नहीं मानता। खासकर यहां ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया कहीं बेहतर टेस्ट टीम है।' वॉन ने साथ ही कहा कि सिर्फ भारतीय ही ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में परेशानी में डाल सकती है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज, स्पिनर और अनुभवी बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दे सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर