36 पर सिमटी टीम इंडिया तो पाकिस्तान के दिग्गजों ने दिए ऐसे-ऐसे बयान

क्रिकेट
Updated Dec 21, 2020 | 08:08 IST | भाषा

Former Pakistan legends on team India: पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों ने एडिलेड में टीम इंडिया के 36 रन पर सिमटने और शर्मनाक हार पर बहुत कुछ कहा है।

Pakistan cricketers reaction on India loss in Adelaide test
Pakistan cricketers reaction on India loss in Adelaide test (Twitter/AP) 

कराचीः जावेद मियादाद और शोएब अख्तर जैसे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में पहले टेस्ट मैच में भारत की बल्लेबाजी के पतन पर हैरानी व्यक्त की। भारत दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने मैच आठ विकेट से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा, ‘‘मुझे तब विश्वास नहीं हुआ जब सुबह मैंने आस्ट्रेलिया को दोबारा बल्लेबाजी करते हुए देखा और उन्हें केवल 90 रन की जरूरत थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आउट होने के तरीकों पर गौर किया और ईमानदारी से कहूं तो पिच में कुछ भी गलत नहीं था। मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने जज्बा नहीं दिखाया और वे आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को खेलने को लेकर दोहरी मानसिकता में लगे।’’

राशिद लतीफ का बयान

पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तानी टीम भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में इसी तरह से 59 और 53 रन पर आउट हो गयी थी। लतीफ ने कहा, ‘‘ऐसा होता है जब गेंदबाज हर समय सही क्षेत्र पर गेंद करते हैं और गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधा क्षेत्ररक्षकों के पास जाती है। मुझे लगता है कि यह पतन इसलिए हुआ क्योंकि भारतीय बल्लेबाज शायद गेंदबाजों पर हावी होने की मानसिकता के साथ क्रीज पर उतरे थे।’’

शोएब अख्तर की प्रतिक्रिया

तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि उन्होंने जो कुछ देखा उस पर उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘यह देखना (विराट) कोहली के लिये निश्चित तौर पर दुस्वप्न था कि उनकी पूरी टीम केवल 36 रन पर आउट हो गयी। बल्लेबाजों का रवैया सकारात्मक नहीं था। पहली पारी में बढ़त हासिल करके उनके पास जीत का बहुत अच्छा मौका था।’’

जावेद मियांदाद का बयान

दिग्गज पूर्व बल्लेबाज जावेद मियादाद ने इसे भारतीय क्रिकेट के लिये सबसे बुरा दिन बताया। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो कुछ गेंदों को खेलना बहुत मुश्किल था लेकिन मुझे इस पर हैरानी हुई कि किसी ने भी संघर्ष नहीं किया। यह टीम 36 रन पर आउट होने लायक नहीं है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर