INDvAUS: कप्तानी के टेस्ट में पास हुए अजिंक्य रहाणे, दिग्गजों ने पढ़े तारीफ में कसीदे 

विराट कोहली की गौरमौजूदगी में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने उतरी टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ हो रही है।

Ajinkya Rahane
अजिंक्य रहाणे  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • बॉक्सिंग डे टेस्ट में रहाणे ने नहीं महसूस होने दी विराट कोहली की कमी
  • शानदार अंदाज में कप्तानी करते हुए कगांरुओं को कर दिया 195 रन पर ढेर
  • ऐसे प्रदर्शन के बाद हर तरफ हो रही है कार्यवाहक कप्तान रहाणे की जमकर तारीफ

मेलबर्न: एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम की 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पहली बार पिता बनने जा रहे विराट पैटर्निटी लीव पर स्वदेश लाए ऐसे में हर किसी की नजर टीम की कमान संभालने जा रहे अजिंक्य रहाणे पर थी। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले दो टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके रहाणे पर हर किसी की नजर थी। 

बॉक्सिंग डे टेस्ट में टॉस हारने के बाद मेजबान टीम को 195 रन पर ढेर करने के बाद रहाणे की कप्तानी की हर तरफ तारीफ हो रही है। पूर्व दिग्गजों ने रहाणे की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने जिस तरह गेंदबाजी में बदलाव किए और जिस तरह एक घंटे बाद ही रविचंद्रन अश्निन और रवींद्र जडेजा के हाथ में गेंद थमाकर कंगारुओं को बैकफुट पर धकेल दिया वो काबिले तारीफ था। उनकी कप्तानी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही टीम इंडिया एमसीजी में पहले दिन अपना दबदबा कायम कर सकी। 

फील्डिंग में किए शानदार बदलाव
रहाणे की कप्तानी की तारीफ करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, 'रहाणे ने गेंदबाजी में शानदार बदलाव करने के साथ क्षेत्ररक्षकों को सही जगह खड़ा करने में चतुराई दिखायी। गेंदबाजों ने भी इसका परिणाम दिया। अश्विन, बुमराह, सिराज शानदार थे। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 पर ऑल आउट करना बेहतरीन प्रयास है। पहली पारी में बड़ी बढ़त बनाने का दारोमदार अब बल्लेबाजों पर है।'

रहाणे ने शानदार तरीके से किया नेतृत्व
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न भी रहाणे से प्रभावित दिखे। उन्होंने ट्वीट किया, 'एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट मैदान) में क्रिकेट का शानदार दिन। लंबे समय के बाद ऐसी शानदार पिच तैयार करने के लिए मैदानकर्मियों को बधाई। ऐसी पिचें और अधिक होनी चाहिये। भारतीय गेंदबाज आज बेहतरीन थे और रहाणे ने शानदार तरीके से नेतृत्व किया। क्या भारतीय टीम कल पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकती है?'

एडिलेड की हार को पीछे छोड़ दिया
पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण पदार्पण कर रहे शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के साथ कप्तान रहाणे से प्रभावित दिखे। उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत ने आज के दिन शानदार खेल दिखाया। गेंदबाजों ने एक बार फिर प्रभावित किया, पदार्पण कर रहे दोनों खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे दिखे, रहाणे ने शानदार कप्तानी की और सबसे जरूरी बात यह की टीम एडिलेड की हार को पीछे छोड़ चुकी है।'



गावस्कर ने कहा अगर तारीफ करूंगा तो..
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रहाणे की कप्तानी पर कहा, 'इतनी जल्दी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। अगर मैं कहूंगा कि उसकी कप्तानी शानदार है तो फिर से मुझ पर मुंबई के खिलाड़ी का समर्थन करने का आरोप लगेगा और इसी तरह की चीजें होंगी। इसलिये मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता क्योंकि अभी तो यह शुरूआत ही है। मैंने जो देखा है कि उसने पिछले दो टेस्ट में और वनडे मैच में जिस तरह से कप्तानी की थी, उसमें अच्छी समझ है कि क्षेत्ररक्षकों को कहां रखा जाना चाहिए। लेकिन यह कहने के साथ ही, गेंदबाजों का क्षेत्ररक्षण के हिसाब से गेंदबाजी करना भी अहम है। अगर गेंदबाज क्षेत्ररक्षण के हिसाब से गेंदबाजी करते हैं जैसा कि आज हुआ तो कप्तान बहुत अच्छा लगता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर