सौरव गांगुली के खिलाफ गेंदबाजी कर चुका भारतीय क्रिकेटर अब दाल-पूड़ी बेचने को है मजबूर

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Jul 07, 2021 | 07:35 IST

Prakash Bhagat, Former Ranji Cricketer: सौरव गांगुली सहित भारत के कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों के साथ खेल चुके पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी प्रकाश भगत की दास्तां वाकई दुख पहुंचाने वाली है।

Prakash Bhagat with Sourav Ganguly
Prakash Bhagat with Sourav Ganguly (file)  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • कौन हैं प्रकाश भगत, जो क्रिकेट के मैदान से पहुंचे गरीबी तक
  • रणजी ट्रॉफी खेल चुके पूर्व क्रिकेटर ने सौरव गांगुली के खिलाफ भी की गेंदबाजी
  • आज दाल-पूड़ी बेचने को मजबूर हैं प्रकाश भगत, खुद बयां की अपनी दुखद कहानी

असम के लिए कभी रणजी खेलने वाले प्रकाश भगत अब अपना गुजारा करने के लिए दाल पूड़ी बेचने को मजबूर हैं। भगत राज्य के लिए विभिन्न राष्ट्रीय और स्टेट लेवल के टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। भगत ने कहा कि असम टीम के सदस्य के तौर पर उन्होंने 2009-10 में रणजी ट्रॉफी और 2010-11 में रेलवे तथा जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले थे। वो महान पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के खिलाफ भी गेंदबाजी कर चुके हैं।

इस पूर्व क्रिकेटर ने 2003 में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ट्रेनिंग ली थी। भगत ने आईएएनएस से फोन पर कहा, "एनसीए ट्रेनिंग के दौरान मैंने सौरव गांगुली को गेंदबाजी की थी। उस समय मुझे सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग से मिलने का मौका मिला था।"

उन्होंने कहा, "मुझे अपने पिता के निधन के बाद 2011 में क्रिकेट छोड़ना पड़ा। मेरे पिता और बड़े भाई दीपक भगत चाट बेचते थे। पिता के निधन के बाद मेरे भाई भी बीमार पड़ गए।"

दीपक शादीशुदा हैं और उनके दो छोटे बच्चे हैं। भगत ने कहा कि अगर असम क्रिकेट संघ (एसीए) या अन्य कोई संस्थान उनकी वित्तीय रुप से मदद करता है तो वह अपना क्रिकेट करियर शुरू कर सकेंगे।

भगत ने कहा, "क्रिकेट छोड़ने के बाद मैंने परिवार चलाने के एक मोबाइल कंपनी में काम करना शुरू किया लेकिन कोरोना के कारण लागु हुए लॉकडाउन में मैंने पिछले साल अपनी नौकरी खो दी।" पूर्व रणजी खिलाड़ी मनिमय रॉय ने कहा कि वित्तीय सहायता की कमी के कारण पूर्वोत्तर के ज्यादातर खिलाड़ियों खेल को छोड़ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर