नहीं रहे पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा, कोरोना के कारण हुआ निधन

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 04, 2022 | 13:36 IST

Ambapratasinh Jadeja dies: सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा नहीं रहे। उन्होंने 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

Representative image
सांकेतिक फोटो 
मुख्य बातें
  • अंबाप्रतासिंह जडेजा का निधन हो गया है
  • अंबाप्रतासिंह कोरोना वायरस से जूझ रहे थे
  • उन्होंने सौराष्ट्र के लिए आठ रणजी मैच खेले

राजकोट: सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा का मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने यह जानकारी दी।

एससीए ने यहां जारी बयान में कहा, 'सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतापसिंहजी जडेजा के निधन पर शोक में है। उनका कोविड-19 से जूझते हुए आज तड़के वलसाड में निधन हो गया।'

जामनगर के रहने वाले जडेजा मध्यम गति के तेज गेंदबाज और दायें हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी में आठ मैच खेले थे।
वह गुजरात पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी थे।

कोरोना से जंग हारे पूर्व क्रिकेटर राजेंद्र सिंह जडेजा, रैफरी से लेकर चयनकर्ता की संभाली जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने शोक संदेश में कहा, 'अंबप्रतापसिंहजी एक शानदार खिलाड़ी थे और मेरी उनके साथ क्रिकेट पर कई बार अच्छी बातचीत हुई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर