जसप्रीत बुमराह के बारे में गंभीर ने बीसीसीआई को दी अहम सलाह, कहा-इंग्लैंड के खिलाफ...

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 14, 2021 | 16:38 IST

गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए बीसीसीआई को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के मद्देनजर अहम सलाह दी है।

Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह 

नई दिल्ली: पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पूरा ख्याल रखना चाहिये और जरूरत पड़ने पर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला में उसे आराम दिया जाना चाहिये। इंडियन प्रीमियर लीग से लगातार पांच महीने से खेल रहे बुमराह चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में निर्णायक चौथा टेस्ट नहीं खेल पायेंगे। उनके पेट की मांसपेशी में खिंचाव आ गया है।

गंभीर का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से चेन्नई में शुरू हो रही श्रृंखला में बुमराह को सारे मैच खेलने के लिये मजबूर करना ज्यादती होगी। उन्होंने स्टार स्पोटर्स से कहा, 'उसकी अच्छी देखभाल करनी होगी क्योंकि वह लंबे समय तक गेंदबाजी की कमान संभालने वाला है। उसका फिट रहना बहुत जरूरी है।'

गंभीर ने कहा, 'भारतीय टीम जब इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला खेलेगी तो उसे चारों मैच खेलने के लिये कहना ज्यादती होगा। मुझे पता है कि ईशांत शर्मा फिट नहीं हैं, उमेश यादव और मोहम्मद शमी फिट नहीं हैं।' 

भारत में और खतरनाक साबित होंगे बुमराह
गंभीर ने हालांकि यह भी कहा कि भारत में बुमराह और खतरनाक गेंदबाज साबित होंगे। उन्होंने कहा, 'उसने अभी तक भारत में टेस्ट नहीं खेला है। मुझे यकीन है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने उसका पूरा ख्याल रखा है। वह इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में खेला है। वह भारत में और भी खतरनाक साबित होगा क्योंकि विकेट धीमे हैं और वह रिवर्स स्विंग बखूबी करा सकेगा।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर