गौतम गंभीर ने साधा निशाना, बोले- 'भारतीय खिलाड़ी तब तक खुद को विश्व चैंपियन नहीं कह सकते, जब तक..'

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 13, 2020 | 22:46 IST

Gautam Gambhir on mental strength : टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को एक बड़ी कमजोरी से निजात पाना होगा।

Gautam Gambhir speaks on lack of mental strength
Gautam Gambhir speaks on lack of mental strength, गौतम गंभीर का बेबाक बयान  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • गौतम गंभीर ने फिर दिया टीम इंडिया को लेकर बेबाक बयान
  • खिलाड़ी ऐसे ही खुद को विश्व चैंपियन नहीं कह सकते
  • गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों की बड़ी कमजोरी से उठाया पर्दा

नई दिल्लीः पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों में मुश्किल हालात में दबाव से निपटने के लिये ‘मानसिक मजबूती’ की कमी है और वे तब तक खुद को विश्व चैम्पियन नहीं कह सकते जब तक विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खुद को साबित नहीं करते। भारत ने 1983 और 2011 में दो बार वनडे विश्व कप खिताब अपने नाम किया है लेकिन चार बार वह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल चरण से बाहर हो चुका है जिसमें पिछले दो चरण 2015 और 2019 शामिल हैं। टी20 विश्व कप में भारत ने 2007 में शुरूआती चरण में ट्राफी जीती थी और टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ शो में कहा, ‘‘टीम में एक अच्छे खिलाड़ी और एक बहुत अच्छे खिलाड़ी के बीच में से क्या चीज आपको अलग करती है, वह है कि आप महत्वपूर्ण मैचों में कैसा करते हो। मुझे लगता है कि शायद हम दबाव से अच्छी तरह से नहीं निपट पाते जबकि अन्य टीमें दबाव से अच्छी तरह निपट लेती हैं।’’

यहां पर दिखती है आपकी मानसिक मजबूती

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप सभी सेमीफाइनल और फाइनल को देखो तो इसमें दिखता है कि जब आप लीग चरण में काफी अच्छा खेलते हो तो सेमीफाइनल या नाकआउट में इतना अच्छा नहीं खेलते, यह शायद आपकी मानसिक मजबूती ही है।’’ गंभीर उस टीम का हिस्सा थे जिसने 28 साल बाद 2011 में विश्व कप खिताब जीता था। उन्होंने कहा कि भारत तब तक खुद को विश्व चैम्पियन नहीं कह सकता जब तक वे खुद इसे साबित नहीं करते।

ऐसे आपको विश्व चैंपियन नहीं कहा जाएगा

उन्होंने कहा, ‘‘हम बात कर सकते हैं कि हमें सबकुछ मिल गया, हममें विश्व चैम्पियन बनने की काबिलियत है लेकिन जब तक आप क्रिकेट के मैदान पर जाकर साबित नहीं करते, आपको विश्व चैम्पियन नहीं कहा जायेगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर