ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अचानक क्रिकेट से लिया ब्रेक, इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं

क्रिकेट
Updated Oct 31, 2019 | 10:54 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अचानक ही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। मैक्‍सवेल मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से जूझ रहे हैं, जिससे उबरने के लिए उन्‍होंने कुछ समय तक क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया।

glenn maxwell
ग्‍लेन मैक्‍सवेल  |  तस्वीर साभार: Twitter

विक्‍टोरिया: धाकड़ ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने ऑस्‍ट्रेलिया की टी20 इंटरनेशनल टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। मैक्‍सवेल ने अचानक ही क्रिकेट से छोटे समय के लिए ब्रेक लिया। ऐसी जानकारी मिली है कि मैक्‍सवेल मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से जूझ रहे हैं। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (सीए) ने मैक्‍सवेल के क्रिकेट से ब्रेक के फैसले की घोषणा की। मैक्‍सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले अपना नाम ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से वापस लिया है। उनकी जगह डार्सी शॉर्ट को शामिल किया गया है।

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के बुपा सपोर्ट टीम साइक्‍लोजिस्‍ट डॉ माइकल ल्‍यॉड ने कहा, 'ग्‍लेन मैक्‍सवेल मानसिक रूप से कुछ परेशानी झेल रहे हैं। इसका परिणाम यह है कि वह कुछ समय के लिए खेल से दूरी बनाना चाहते हैं। ग्‍लेन इस समस्‍याओं का हल खोजने में जुटे हुए हैं और वह सपोर्ट स्‍टाफ के साथ इस पर काम कर रहे हैं।' सीए के राष्‍ट्रीय टीम के कार्यकारी महाप्रबंधक बेन ओलिवर ने कहा, 'हमारे खिलाड़‍ियों और स्‍टाफ का अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य सबसे महत्‍वपूर्ण हैं। ग्‍लेन को हमारा पूरा समर्थन हासिल है। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ग्‍लेन मैक्‍सवेल के ठीक होने के लिए क्रिकेट विक्‍टोरिया के सपोर्ट स्‍टाफ के साथ संपर्क बनाए रखेगी। हम सभी से कहना चाहते हैं कि ग्‍लेन और उनके परिवार व दोस्‍तों को जगह दी जाए और उनकी निजता की इज्‍जत की जाए।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'ग्‍लेन मैक्‍सवेल विशेष खिलाड़ी हैं और ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट परिवार के महत्‍वपूर्ण सदस्‍य हैं। हम जल्‍द ही उन्‍हें क्रिकेट एक्‍शन में देखने को बेकरार हैं। यह जरूरी है कि हम ग्‍लेन और अपने सभी खिलाड़‍ियों पर इस तरह ध्‍यान दें।'

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:

आरोन फिंच (कप्‍तान), सीन एबॉट, एश्‍टन आगर, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस, बेन मैक्‍डरमॉट, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, स्‍टीव स्मिथ, बिली स्‍टानलेक, मिचेल स्‍टार्क, एश्‍टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।

श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है: 

लसिथ मलिंगा (कप्‍तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दनुष्‍का गुनाथिलाका, अविष्‍का फर्नांडो, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, शेहान जयसूर्या, भनुका राजपक्षा, ओशाडा फर्नांडो, वनिंडु हसरंगा, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप, लहिरू कुमार, इसुरू उडाना और कासुन रजिता।

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मैचों में क्रमश: 134 रन और 9 विकेट से मात देकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा व अंतिम टी20 मेलबर्न में शुक्रवार को खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर