दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गुलाम बोदी को 5 साल जेल की सजा सुनाई गई

क्रिकेट
Updated Oct 18, 2019 | 21:22 IST | भाषा

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गुलाम बोदी को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है। उन्हें भ्रष्टाचार के कई मामलों में दोषी पाते हुए सजा दी गई है।

Gulam Bodi
Gulam Bodi  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गुलाम बोदी को सुनाई गई 5 साल जेल की सजा
  • बोदी भ्रष्टाचार के आठ मामलों में पाए गए दोषी
  • क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 20 साल के लिए किया था प्रतिबंधित

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गुलाम बोदी (Gulam Bodi) पर आखिरकार गाज गिर गई। उन्हें भ्रष्टाचार के 8 मामलों में दोषी पाते हुए पांच साल जेल की सजा सुना दी गई है। गुलाम बोदी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल चुके हैं। अपने देश के लिए 3 वनडे मैच खेलने वाले गुलाम बोदी को मैच फिक्सिंग मामले में प्रबंधित किया गया था और अब जांच पूरी होने के बाद उन्हें सजा सुनाई गई है।

क्रिकेटर गुलाम बोदी को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने 2015 में घरेलू टी20 मैचों को फिक्स करने और नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश करने के लिए 20 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि सीएसए (Cricket South Africa- CSA) ने बताया है कि गुलाम बोदी किसी भी मैच को फिक्स करने में सफल नहीं हुए क्योंकि उनके और साजिशकर्ताओं के इरादों को नाकाम कर दिया गया था।

बोदी ने पिछले साल खुद ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था जिन्हें प्रिटोरिया की अदालत ने दोषी करार देने के बाद सजा सुनाई। उन पर 3,000 रैंड (लगभग 202 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड- CSA  पिछले काफी समय से फिक्सिंग को लेकर कमर कसे हुए है और उसी का नतीजा था कि वो गुलाम बोदी और साजिश में शामिल अन्य लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरने में सफल रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर