पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र की आम सभा (UNGA) को संबोधित करते हुए जो कुछ कहा था उसको लेकर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक ट्वीट किया था। भज्जी ने इमरान खान को लताड़ लगाते हुए अमन को बढ़ावा देने की गुजारिश की थी। भज्जी के इस ट्वीट पर पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक भड़क गईं और उन्होंने ट्वीट करके भज्जी को सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भज्जी भी कहां रुकने वाले थे, उन्होंने बेहतरीन अंदाज में वीना मलिक को जवाब दिया है।
हरभजन सिंह ने इमरान खान के UNGA वाले भाषण के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'यूनजीए के भाषण में भारत पर परमाणु हमले जैसी बातें कही गई थीं। एक नामी खिलाड़ी होने के नाते 'ब्लडबाथ' और 'अंत तक लड़ने' जैसे शब्द सिर्फ और सिर्फ दोनों देशों के बीच नफरत ही बढ़ाएंगे। एक क्रिकेटर होने के नाते मैं उम्मीद करता हूं कि वो अमन को बढ़ावा देंगे।'
भज्जी के इस ट्वीट को देखने के बाद वीना ने जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि, 'पीएम इमरान खान ने अपने भाषण में अमन की बात भी की थी। उन्होंने हकीकत और खौफ की बात भी की थी जो कि पक्का (surly) कर्फ्यू हटाने के बाद होगा और दुख है कि वो ब्लडबाथ होगा। उन्होंने साफ किया था कि ये धमकी नहीं बल्कि डर है। क्या तुम्हें इंग्लिश समझ नहीं आती?'
मंगलवार को हरभजन सिंह ने फिर एक बार ट्वीट किया और इस बार वीना मलिक को करारा जवाब दिया। भज्जी ने लिखा, 'Surly से क्या मतलब है आपका? ओह मतलब आप Surely कहना चाह रही थीं। लो जी, देखो ये अंग्रेजी इनकी, शांत रहो और अगली बार कुछ अंग्रेजी में लिखने से पहले पढ़ लेना।'
गौरतलब है कि एक समय वीना मलिक को जब भारत में काम मिल रहा था तब वो भारत की तारीफें करती थीं लेकिन जब से उनके लिए दरवाजे बंद हुए, उनकी खीझ इसी तरह से निकल रही है। 27 सितंबर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन के दौरान दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका जताई थी। उनका कहना था कि दो परमाणु हासिल देशों के बीच स्थिति हाथ से निकलती जा रही है। जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद से इमरान खान और पाकिस्तान बौखलाए हुआ है और ये सिलसिला जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल