हरमनप्रीत ने बताई कंगारुओं के खिलाफ क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 20, 2020 | 17:13 IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले अपनी टीम की रणनीति का खुलासा किया है।

harmanpreet Kaur
harmanpreet Kaur(BCCI)  |  तस्वीर साभार: Twitter

सिडनी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम को टी20 विश्व कप में एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहने की बजाय एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत अब तक छह बार हुए इस टूर्नामेंट में फाइनल तक नहीं पहुंच सका है। दो साल पहले भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

हरमनप्रीत ने कहा, 'एक टीम के रूप में अच्छा खेलने के लिये आपको तालमेल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछले टूर्नामेंटों से हमने सीखा है कि एक या दो खिलाड़ियों पर ही जीत के लिये निर्भर नहीं रहा जा सकता।' भारतीय टीम रन बनाने के लिये हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना पर निर्भर रही है जिसकी बानगी ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला में भी देखने को मिली।

कप्तान ने कहा, 'विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिये एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन जरूरी है और हम वही करेंगे।' उन्होंने कहा कि जेमिमा रोड्रिगेज और शेफाली वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम मानसिक रूप से काफी तरोताजा है। उन्होंने कहा, 'उन्हें पता नहीं है कि किस तरह का दबाव होगा। उन्हें खेलना पसंद है और अपने खेल का वे पूरा मजा ले रही हैं। महिला क्रिकेटर होने के नाते इन पलों का हम पूरा मजा ले रहे हैं। पहले कवरेज नहीं होती थी लिहाजा अब बड़ा आनंद आ रहा है।'

उन्होंने कहा, 'भारत में खेलने पर अधिक दबाव होता है। ऑस्ट्रेलिया पर वह दबाव होगा लेकिन उनकी टीम बहुत अच्छी है। हमें यकीन है कि यहां भारतीय प्रशंसक भी हमारी हौसलाअफजाई के लिये आयेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर