फ्लॉप से हिट तकः वर्ल्ड कप का पाकिस्तानी 'विलेन' बांग्लादेश में बना हीरो, ऐसा 'पंजा' मारा कि रिकॉर्ड लिस्ट में हुई एंट्री

Hasan Ali Five wicket haul: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने बांग्लादेश में एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने बांग्लाेदश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में धारदार गेंदबाजी की।

Hasan Ali
हसन अली  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान पहला टेस्ट
  • बांग्लादेश की पहली पारी 330 पर सिमटी
  • तेज गेंदबाज हसन अली ने मारा पंजा

Pakistan vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसे पहली पारी में तेज गेंदबाज हसन अली की धारदार गेंदबाजी का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पंजा मारा और हीरो बनकर उभरा। उन्होंने 20.4 औवर में महज 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए। बता दें कि टी20 विश्व कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मैथ्यू वेड का कैच छोड़कर ۔विलेन۔ बने हसन ने मौजूदा दौरे पर दूसरी बार बेहतरीन गेंदबाजी की है। वह बांग्लादेश के विरुद्ध पहले टी20 में 3 विकेट झटककर मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

हसन ने पहला और आखिरी विकेट झटका

बता दें कि हसन अली ने बांग्लादेश को पहला और आखिर झटका दिया। उन्होंने ओपनर शादमान इस्लाम (14) को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद उन्होंने टिककर बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास (114) को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन की रहा दिखाई। उन्होंने तीसरा विकेट यासिल अली (4) के तौर पर लिया, जो बोल्ड हुए। हसन का चौथा शिकार अबु जायद (8) बने। जायद शफीक के हाथौं कैच लपके गए। वहीं, तेज गेंदाबज ने पांचवां विकेट इबादत हुसैन को बोल्ड कर हासिल किया। इबादत बांग्लादेश के 10वें खिलाड़ी के रूप में आउट हुए। बांग्लादेश ने पहली पारी में 330 रन जोड़े। 

अकरम-यूनिस के क्लब में शामिल हुए हसन

हसन ना केवल बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में सबसे सफल पाकिस्तानी गेंदबाज रहे बल्कि उन्होंने रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करवाया। हसन ने एक कैलेंडर वर्ष में किसी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वह पूर्व दिग्गज इमरान खान और वकार यूनिस के क्लाब में शामिल हो गए हैं। तीनों ने एक कैलेंडर वर्ष के भीतर टेस्ट क्रिकेट में पांच बार 5 विकेट अपनी झोली में डालने का कारनामा किया है। अकरम ने 1982, यूनिस ने 1990 और हसन ने 2021 में ऐसा किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर