मुश्फिकुर रहीम ने दिल्ली फतह करने के बाद दी टीम इंडिया को चुनौती

मुश्फिकुर रहीम ने भारत को दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 मैच मात देने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को चुनौती दी है।

mushfiqur rahim
Mushfiqur Rahim  |  तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को दिल्ली में खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहला मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है। बांग्लादेश के लिए जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम रहे। उन्होंने 43 गेंद पर नाबाद 60 रन की पारी खेली और पहली बार अपनी टीम को भारत के खिलाफ टी-20 मुकाबले में जीत की दहलीज पार कराने में सफल रहे। 

इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए 8 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी। इनमें से कुछ मैच में फैसला अंतिम गेंद पर हुआ था जहां पिच पर मुश्फिकुर रहीम थे लेकिन हर बार उनके हाथ निराशा लगी थी। लेकिन इस बार उन्होंने धोनी के अंदाज में छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

मुश्फिकुर ने दिल्ली में जीत हासिल करने के बाद कहा, 'बहुत सारे दर्शकों के बीच हम खेल रहे हैं और ऐसे में गर्व महसूस हो रहा है। बल्लेबाजी के दौरान मेरे और सौम्य सरकार के बीच बातचीत हो रही थी कि हम मैच को जितनी दूर तक ले जा सकें लेकर जाएंगे। हम भाग्यशाली रहे कि अंत में एक बड़ा ओवर मिला लेकिन मेरे लिहाज से सौम्य सरकार ने अपनी भूमिका का सही तरह से निर्वहन किया। नईम के साथ-साथ गेंदबाजों ने अच्छा काम किया।' टी-20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने के बारे में मुश्फिकुर ने कहा, मैं बतौर क्रिकेटर खुद में सुधार करने की पुरजोर कोशिश कर रहा हूं। आशा करता हूं कि बांग्लादेश के लिए हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकूं।'

मैच के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए मुश्फिकुर ने कहा, हम यहां सभी मैच में प्रतिस्पर्धा करने आए हैं। जब तक हम कंसिस्टेंट क्रिकेट खेल रहे हमारे खेल में सुधार हो रहा है और यही हमारा मुख्य लक्ष्य है। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद हमारी नजर दूसरे मैच पर है आशा करते हैं कि हम अगले मैच में भी जीत दर्ज करेंगे।'

उन्होंने आगे कहा, हमने जीत हासिल की बावजूद इसके कई एरिया ऐसे हैं जहां हमें सुधार करना होगा। यदि हम उनमें सुधार करने में सफल रहे तो इस मैच भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अगले मैच में कुछ भी असंभव नहीं है। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर