पहले टेस्ट के बाद रहाणे के कप्तानी करने के बारे में क्या बोले विराट कोहली? 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों में टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे। जानिए इस बारे में क्या बोले कैप्टन कोहली।

Ajinkya Rahane Virat Kohli
अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली 

एडिलेड: टीम इंडिया गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के साथ टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। पहले टेस्ट के बाद पहली बार पिता बनने जा रहे कप्तान विराट कोहली वापस स्वदेश लौट जाएंगे। ऐसे में बाकी के तीन टेस्ट मैच में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे।  ऐसे में बुधवार को पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर मीडिया से मुखातिब होते हुए विराट ने अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि वो टीम की अगुआई शानदार तरीके से करेंगे। कोहली ने कहा कि उनके और रहाणे के बीच रिश्ता 'भरोसे और आपसी सम्मान' का रहा है। 

रहाणे को मालूम है टीम कैसे काम करती है
यह पूछने पर कि उनकी अनुपस्थिति में रहाणे किस तरह का प्रदर्शन करेंगे तो उन्होंने कहा, 'पहले तो हमारी इतने वर्षों में आपसी समझ बहुत अच्छी है और एक दूसरे का सम्मान करते हैं। हमने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए काफी भागीदारियां निभायी हैं जो एक दूसरे पर भरोसे और समझ पर बनी हैं कि टीम के लिये क्या करने की जरूरत है।'

उनका मानना है कि दोनों जानते हैं कि यह टीम कैसे काम करती है। उन्होंने कहा, 'दो अभ्यास मैचों, टूर मैचों में रहाणे ने काफी काम किया है, वह काफी संयमित दिखे और वह हमारी टीम की मजबूती को जानते हैं और हमें क्या करना चाहिए, यह भी।' कोहली ने यह स्पष्ट किया कि रहाणे उनके द्वारा बनायी गयी रूपरेखा का पालन करेंगे और जहां तक दोनों का संबंध है तो इसमें कोई अस्पष्टता नहीं है।

मेरी गैरमौजूदगी में करेंगे शानदार काम 
वह काफी आत्मविश्वास से भरे दिखे, उन्होंने कहा, 'हम जिस टीम के साथ खेलते हैं, हम पहले ही उस रूपरेखा को जानते हैं और हम क्या करना चाहते हैं इसलिये हम बिलकुल ही समान स्तर पर हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वह मेरी अनुपस्थिति में शानदार काम भी करेंगे।

कोहली जाने से पहले रहाणे के लिये मजबूत आधार बनाने पर ध्यान लगाये हैं। उन्होंने कहा, 'जब तक मैं यहां हूं, मेरा ध्यान कप्तानी और नेतृत्व करने और बतौर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लगा है और मेरे जाने के बाद, मुझे पूरा भरोसा है कि रहाणे शानदार काम करेंगे।'

व्यक्तिगत तौर पर भी करेंगे अच्छा प्रदर्शन
उन्होंने साथ ही कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं कि मुझे लगता है कि यह उसका समय है कि वह व्यक्तिगत रूप से और फिर कप्तान के तौर पर भी शानदार प्रदर्शन करें। मैं जब घर लौटूंगा तो वह अच्छा काम करेगा, हमारा उद्देश्य अच्छा प्रदर्शन करना और सुनिश्चित करना है कि हम प्रत्येक मैच में प्रतिस्पर्धा करें और श्रृंखला जीतें।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर