ICC Meeting: आईसीसी ने लिए कई बड़े फैसले, वनडे विश्व कप में 14 टीमें, टी20 विश्व कप हर दो साल में

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 01, 2021 | 22:27 IST

ICC Meeting, 1st June 2021: आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की अहम वर्चुअल बैठक में कई बड़े फैसले हुए। इसमें वनडे विश्व कप से लेकर तमाम आईसीसी टूर्नामेंट का विस्तार करने का फैसला लिया गया है।

ICC World Cup
ICC World Cup  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • आईसीसी की अहम बैठक में लिए गए बड़े फैसले
  • वनडे विश्व कप से लेकर टी20 विश्व कप तक पर तमाम निर्णय
  • फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम पर आईसीसी ने फैसले लिए

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अहम बैठक में मंगलवार को कुछ बड़े फैसले लिए गए। आईसीसी के आठ साल के अगले फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम (एफटीपी) में टी20 विश्व कप हर दो साल में होगा जबकि 50 ओवरों के विश्व कप में 2027 से 14 टीमें भाग लेंगी। अगले चक्र में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के चार सत्र और दो चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जायेंगी।

आईसीसी ने बोर्ड की बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईसीसी बोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की आज पुष्टि की जिसमें पुरूषों का क्रिकेट विश्व कप और टी20 विश्व कप खेला जायेगा और चैम्पियंस ट्रॉफी फिर से आयोजित होगी।’’

इसमें कहा गया, ‘‘पुरूषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी जबकि टी20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी जबकि 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट होगा।’’ वर्तमान में 50 ओवरों के विश्व कप में दस टीमें होती है। इस बार टी20 विश्व कप में 16 टीमें होंगी।

आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और 2029 में खेली जायेगी। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल्स 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जायेंगे । आईसीसी महिला टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर