IND vs ENG: चौथे टी20 के बाद आईसीसी ने इंग्लैंड की टीम पर लगाया जुर्माना

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 19, 2021 | 20:38 IST

Penalty on England cricket team: भारत-इंग्लैंड चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में गुरुवार को इंग्लैंड की टीम को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भी टीम पर एक और गाज गिरी। आईसीसी ने उन पर जुर्माना लगाया।

England cricket team
इंग्लैंड क्रिकेट टीम  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड चौथा टी20 मुकाबला
  • आईसीसी ने इंग्लैंड की टीम पर लगाया जुर्माना
  • इससे पहले भारतीय टीम पर भी लगा था जुर्माना

अहमदाबादः इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर यहां भारत के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिये उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
इयोन मोर्गन की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिये गये समय से एक ओवर धीमी रही जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एलीट पैनल के मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने यह जुर्माना लगाया है।

आईसीसी ने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर गति उल्लंघन से संबंधित है जिसमें दिये गये निर्धारित समय से प्रत्येक धीमे ओवर के लिये टीम के खिलाड़ियों की फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

भारत ने गुरूवार की रात को यह मैच आठ रन से जीता था जिससे पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर हो गयी। मोर्गन ने प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया है इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर के एन अनन्तापद्मनाभन, नितिन मेनन और तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने जुर्माना तय किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर