T20 World Cup 2021: आईसीसी ने बीसीसीआई को 28 जून तक फैसला लेने को कहा..लेकिन एक ट्विस्ट भी है

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 02, 2021 | 05:57 IST

BCCI gets ICC deadline to decide on hosting T20 World Cup 2021 in India or UAE: आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को टी20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिए 28 जून तक का समय दिया है।

BCCI gets 28th June deadline on T20 World Cup 2021
BCCI gets 28th June deadline on T20 World Cup 2021  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2021 पर अपनी बैठक में की अहम चर्चा
  • कोरोना संकट में बीसीसीआई ने हालात परखने के लिए 28 जून तक का समय मांगा था
  • आईसीसी ने डेडलाइन मंजूर की, मेजबानी करनी है या नहीं, 28 जून तक बताना होगा, साथ ही एक ट्विस्ट भी रखा

आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भारत में कोरोना संकट के बीच टी20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिये 28 जून तक का समय दिया है। आईसीसी बोर्ड की मंगलवार को हुई ऑनलाइन बैठक में भारत की नुमाइंदगी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने की। टी20 विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में होना है। लेकिन इसके साथ एक ट्विस्ट भी है कि मेजबानी के अधिकार बीसीसीआई के पास ही रहेंगे, यानी अगर भारत में टूर्नामेंट मुमकिन नहीं हुआ तो बीसीसीआई उसे यूएई में भी करा सकता है।

बीसीसीआई ने एक महीने का समय मांगा था जो आईसीसी बोर्ड ने सर्वसम्मति से दे दिया। आईसीसी बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया ,‘‘हां, आईसीसी बोर्ड ने बीसीसीआई का अनुरोध मान लिया है और उनके पास भारत में टी20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिये 28 जून तक का समय है।वे अगले महीने ठोस योजना के साथ बोर्ड के समक्ष फिर आयेंगे।’’

यूएई में भी करा सकता है बीसीसीआई

बीसीसीआई अगर टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर पाता है तो इसे संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जायेगा । इससे पहले वहां आईपीएल होना है जो 10 अक्टूबर तक चलेगा । ऐसे में मेजबानी का अधिकार बीसीसीआई के पास रह सकता है। अक्टूबर नवंबर में संभव नहीं होने पर बीसीसीआई 2022 में भी कुछ विंडो तलाश रहा है।

'वो ये मौका छोड़ना नहीं चाहते'

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ‘‘बीसीसीआई भारत में वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता है ।वे यह मौका छोड़ना नहीं चाहते । आईसीसी बोर्ड दो और विंडो तलाश रहा है ।एक फरवरी 2022 है लेकिन उसी समय महिला वनडे विश्व कप भी होना है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘दूसरा विकल्प अगले आईपीएल के बाद जून में है लेकिन ऐसे शहर तलाशने होंगे जहां मानसून का असर नहीं होगा। इसके चार महीने के भीतर आस्ट्रेलिया में एक और टी20 विश्व कप होना है।’’

समझा जाता है कि बीसीसीआई ने बताया है कि 900 करोड़ की कर छूट के बारे में सरकार से बात की जा रही है और बोर्ड ताजा जानकारी देता रहेगा। इसके अलावा अगले चक्र में चार और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप कराने का भी फैसला लिया गया जो 2023 से 2031 के बीच आठ साल के चक्र में खेली जायेगी। पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक खेला जायेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर