Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने की आईसीसी रैंकिंग में टॉप टेन में एंट्री, मंयक को भी मिला दोहरे शतक का इनाम  

क्रिकेट
Updated Nov 17, 2019 | 16:34 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Mohd Shami ICC Test Ranking: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आईसीसी रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ पायदान पर पहुंचने में सफल रहे हैं।

Mohd Shami Mayank Agarwal
Mohd Shami Mayank Agarwal( साभार ICC)  |  तस्वीर साभार: Twitter

दुबई: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के आगाज के बाद से टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है। टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच शानदार  जुगलबंदी देखने को मिली है जिसका असर टीम के लगातार शानदार प्रदर्शन के रूप में दिखाई पड़ रहा है। ऐसे में दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों को भी व्यक्तिगत स्तर पर किए गए शानदार प्रदर्शन का फायदा मिल रहा है।

ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेले गये दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पारी और 130 रन के अंतर से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी की रविवार को जारी रैंकिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया। पहली पारी में 27 रन देकर तीन और दूसरी पारी में 31 रन देकर चार विकेट लेने वाले शमी आठ स्थान की छलांग लगाकर सातवें पायदान पर पहुंच गये। उनके नाम 790 रेटिंग अंक है जो किसी भारतीय तेज गेंदबाज के लिए टेस्ट में सर्वकालिक तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मामले में कपिल देव 877 अंक के साथ पहले और जसप्रीत बुमराह 832 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

इंदौर टेस्ट में करियर के दूसरे दोहरे शतक के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 243 रन की  पारी खेलकर 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए मयंक अग्रवाल बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। करियर के शुरुआती आठ टेस्ट में 858 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज के 691 रेटिंग अंक हो गए हैं। करियर के पहले आठ टेस्ट में सिर्फ सात बल्लेबाजों ने मयंक से ज्यादा रन बनाये है जिसमें सर डॉन ब्रैडमैन (1210), एवर्टन वीक्स (968), सुनील गावस्कर (938), मार्क टेलर (906), जॉर्ज हेडली (904), फ्रैंक वारेल (890) और हर्बर्ट सटक्लिफ (872) शामिल हैं।

टॉप टेन बल्लेबाजों की सूची में भारत के चार बल्लेबाज शामिल हैं। जिसमें कप्तान विराट कोहली स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे पायदान पर काबिज हैं। विराट के बाद चेतेश्वर पुजारा चौथे, अजिक्य रहाणे पांचवें और रोहित शर्मा 10वें  पायदान पर हैं। इंदौर में अर्धशतक जड़ने वाले ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में चार स्थान की सुधार के साथ संयुक्त रूप से 35वें स्थान पर पहुंच गये।

गेंदबाजों की रैंकिंग में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 20वें और उमेश यादव 22वें में स्थान पर पहुंच गए हैं। दोनों की रैंकिंग में एक-एक स्थान का सुधार हुआ है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी शीर्ष 10 में शामिल हैं जबकि ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में वो चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं।

भारत ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। टीम के नाम अब 300 अंक है जबकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड 60-60 अंके साथ दूसरे पायदान पर हैं। टीम इंडिया 119 अंक के साथ पहले पायदान पर मजबूती से काबिज है। दूसरे नंबर न्यूजीलैंड की टीम है उसके 109 अंक हैं। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर