आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग: कोहली-बुमराह ने लगाई छलांग, रहाणे ने की टॉप-10 में एंट्री

ICC Test Rankings: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ताजा आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में फायदा मिला है। टेस्‍ट टीम रैंकिंग में भारतीय टीम इस समय तीसरे स्‍थान पर काबिज है।

virat kohli
विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • विराट कोहली आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं
  • तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी एक स्‍थान का फायदा हुआ है
  • टीम इंडिया आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में तीसरे स्‍थान पर काबिज है

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट रैकिंग में एक स्थान ऊपर चले गए हैं। कोहली के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। कोहली ने टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को हटाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

भारतीय टेस्ट टीम के उकप्तान अजिंक्य रहाणे की टॉप-10 सूची में एंट्री हुई है जबकि चेतेश्वर पुजारा ने अपना सातवां स्थान बरकरार रखा है। टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by ICC (@icc)

गेंदबाजों की सूची में बुमराह आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की टॉप-10 में एंट्री हुई है। गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस टॉप पर हैं जबकि उसके बाद इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और न्यूजीलैंड के नील वेगनर का स्थान है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by ICC (@icc)

ऑलराउंडर्स की सूची में भारत के रवींद्र जडेजा टॉप रैंक्ड भारतीय खिलाड़ी हैं। इस सूची में रविचंद्रन अश्विन भी हैं और उन्होंने छठे स्थान पर कब्जा किया हुआ है। टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by ICC (@icc)

भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसकी शुरुआत गुरुवार से हो रही है। एडिलेड में दोनों टीमों के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा, जो इन दो टीमों के बीच अब तक का पहला पिंक बॉल टेस्ट होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर