अजीत आगरकर ने कहा, ऐसी स्थिति में खिलाड़ी को मिले लार के इस्तेमाल की छूट

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 15, 2020 | 19:47 IST

Ajit Agarkar's view on saliva ban: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंध पर अपनी राय रखी है।

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar 
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध पर अपनी राय जाहिर की है
  • आगरकर की नजर में बल्लेबाज के बल्ले की तरह है गेंदबाज के लिए लार की अहमियत
  • लार के इस्तेमाल के बगैर और खराब हो जाएगी गेंदबाजों की हालत

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण लार पर प्रतिबंध सुरक्षित खेल के लिए जरूरी है लेकिन इस बीमारी की जांच में सामान्य रहने पर आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को इसके इस्तेमाल की छूट देने पर विचार करना चाहिए।

अगरकर ने क्रिकेट में लार के महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि यह गेंदबाजों के लिए उतनी ही जरूरी है, जितना बल्लेबाजों के लिए बल्ला जरूरी होता है। आईसीसी का यह प्रतिबंध आठ जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जानी वाली तीन टेस्ट की श्रृंखला से लागू होगा। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले तीन महीने में यह पहली टेस्ट श्रृंखला होगी।

भारत के लिए 191 एकदिवसीय और 26 टेस्ट खेलने वाले अगरकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'मेरी चिंता इस बात को लेकर है कि मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों की जांच की जाएगी। अगर वह कोविड-19 से संक्रमित नहीं है तो आप लार के इस्तेमाल पर विचार कर सकते हैं।' इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'यह मेरा विचार है और इस मुद्दे पर चिकित्सा क्षेत्र का कोई जानकर बेहतर जानकारी दे सकता है।'

गेंद को चमकाना है बेहद महत्वपूर्ण
पूर्व गेंदबाज ने हालांकि माना कि मौजूदा परिस्थितियों में आईसीसी की क्रिकेट और चिकित्सा समिति के पास प्रतिबंध के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा, 'गेंद को चमकाना बहुत महत्वपूर्ण है और इसके लिए कोई दूसरा तरीका मौजूद नहीं है लेकिन समितियों (आईसीसी की क्रिकेट एवं चिकित्सा समिति) के लिए यह एक मुश्किल है फैसला होगा।'

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 349 विकेट लेने वाले 42 साल के इस गेंदबाज ने कहा, 'जाहिर है उन्होंने एक सुरक्षित तरीका अपनाया है और मौजूदा स्थिति में यह समझ में आता है। हमें एक बार इंग्लैंड की श्रृंखला के खत्म होने का इंतजार करना होगा। यह गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होने वाला है लेकिन हमें इंतजार करना पड़ेगा।'

लार के बगैर गेंदबाजों की स्थिति होगी दयनीय
अगरकर ने कहा कि क्रिकेट में पहले से ही 'बल्लेबाजों के पक्ष में है', लार पर प्रतिबंध से तेज गेंदबाजों की स्थिति और दयनीय होगी। एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज अगरकर ने कहा, 'अगर आप किसी भी गेंदबाज से पूछेंगे, तो हर कोई थोड़ा आशंकित होगा। हाल के दिनों में हालांकि पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रही है, जो थोड़ा अधिक संतुलन बिठाता है। कुल मिलाकर अगर आप देखें तो इस समय बल्लेबाज विश्व क्रिकेट पर हावी हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर