मैथ्यू हेडेन ने किया लार पर प्रतिबंध की सिफारिश का विरोध, दिया ये सुझाव

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन(Matthew Hayden) ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध(Ban on Saliva) की आईसीसी(ICC) क्रिकेट कमिटी द्वारा अनुशंसा किए जाने का विरोध किया है।

Matthew Hayden
Matthew Hayden 
मुख्य बातें
  • हेडेन को नहीं पसंद आई आईसीसी क्रिकेट समिति की लार पर प्रतिबंध की सिफारिश
  • उन्होंने की खिलाड़ियों की मैच से पहले कोरोना जांच किए जाने की वकालत
  • कहा मुश्किल नजर आ रहा है आगामी टी20 विश्व कप का आयोजन

चेन्नई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ ओपनर मैथ्यू हेडने क्रिकेट के विभिन्न मसलों पर अपनी खुलकर अपनी राय रखते रहे हैं। चाहे वो मसला मंगूज बैट के इस्तेमाल का रहा हो या फिर ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करना। ऐसे में उन्होंने आईसीसी की क्रिकेट समिति द्वारा लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध की सिफारिश किए जाने के बाद इस मसले पर अपनी राय जाहिर की है। ये सिफारिश ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को रास नहीं आई है। 

कोरोना मुक्त खिलाड़ियों को मिले लार के इस्तेमाल की ्अनुमति
हेडेन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से इस बारे में बात करते हुए कहा, आईसीसी के लार को ना और पीसने के इस्तेमाल को हां कहने वाला निर्णय आश्चर्यजनक है। ये चीजें क्रिकेट का अटूट हिस्सा हैं मुझे नहीं मालूम कि ये बदलाव कैसे हो रहा है। हेडेन ने आगे कहा, ज्यादा बेहतर और सही तरीका यह होता कि खिलाड़ियों की जांच की जाए और सुनिश्चित किया जाए कि वो कोराना मुक्त हैं और अगर खिलाड़ियों को कोरोना नहीं है तो उन्हें गेंद को चमकाने के लिए लार और पसीने दोनों के इस्तेमाल की अनुमति दी होनी चाहिए।'

दर्शकों के बगैर खत्म हो जाएगा रोमांच
हालांकि हेडने को द्विपक्षीय सीरीज के दौरान नॉन-न्यूट्रल अंपायरों को रखने के फैसले पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन दर्शकों के बगैर क्रिकेट के आयोजन के आइडिया से भी वो सहज नहीं हैं। उन्होंने इस बारे में कहा, दर्शक खेलों का बेहद अहम हिस्सा है किसी भी स्थिति में खाली स्टेडियम अच्छे नहीं लगेंगे। दर्शकों के बगैर खेल का रोमांच ही खत्म हो जाएगा।'

मुश्किल है टी20 विश्व कप का आयोजन
अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व कप का आयोजन मौजूदा परिस्थितियों में हेडेन को मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं उन्हें लगता है कि यदि इसका आयोजन दर्शकों के बगैर होता हो तो यह बुरी तरह असफल साबित होगा। हेडेने ने कहा, मुझे लगता है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 विश्व कप का आयोजन होना बेहद मुश्किल है। बहुप्रतीक्षित रग्बी लीग का आयोजन अगले सप्ताह से होने जा रहा है। ऐसे में मुझे बेहद आश्चर्य होगा यदि टी20 विश्व कप का आयोजन दर्शकों के बगैर कराया गया। खासकर इसलिए भी क्योंकि ये एक ग्लोबल इवेंट है। 
जरूरी है आईपीएल जैसे टूर्नामेंट का आयोजन
पूर्व धाकड़ बल्लेबाज का मानना है कि खेलों का आयोजन होने क्यों जरूरी है क्योंकि कई लोगों का करियर और जीवन यापन इसपर टिका है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं मालूम कि भारत आने वाले समय में आईपीएल का आयोजन करने की स्थिति में होगा या नहीं लेकिन इस बात से मैं पूरी तरह सहमत हूं कि इस तरह के टूर्नामेंट की इससे जुड़े लोगों के लिए बहुत अहमियत है। ऐसे में इसके बारे में कोई भी निर्णय इससे जुड़े सभी लोगों और पक्षों को ध्यान में रखकर लेना चाहिए।'
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर