INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीबी हार के बाद बोली यस्तिका भाटिया, अगर ऐसा होता तो निकलता कुछ और नतीजा

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 19, 2022 | 21:27 IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को अर्धशतकीय पारी खेलने वाली युवा बल्लेबाज यस्तिका भाटिया ने कहा कि अगर ऐसा होता तो कंगारुओं के खिलाफ मैच का कुछ और होता परिणाम।

Yastika-Bhatia
यस्तिका भाटिया( साभार BCCI Women)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • यस्तिका भाटिया ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में खेली 83 गेंद में 59 रन की साझेदारी
  • तीसरे विकेट के लिए कप्तान मिताली के साथ की 154 गेंद में 130 रन की साझेदारी
  • अपराजेय नहीं है ऑस्ट्रेलियाई टीम, हम उन्हें हरा सकते थे लेकिन नहीं ले पाए शुरुआती विकेट

ऑकलैंड: भारतीय टीम आईसीसी महिला विश्व कप में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के अश्वमेधी अभियान में नकेल कसने के करीब पहुंची लेकिन चूक गई और युवा बल्लेबाज यस्तिका भाटिया का मानना है कि शुरुआती विकेट लेने पर नतीजा कुछ और रहता। 

ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हारने के बाद भारत के लिये सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट के इतिहास में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम चार में पहुंच गई । भारत ने मिताली राज, यस्तिका, हरमनप्रीत कौर के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 277 रन बनाये लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली, रशेल हैंस और मैग लानिंग की उम्दा पारियों के दम पर जीत दर्ज की।

यस्तिका ने मैच के बाद कहा, 'आस्ट्रेलियाई टीम जबर्दस्त फॉर्म में है और उसका हर खिलाड़ी जिम्मेदारी ले रहा है।' उन्होंने कहा,'मैग लैनिंग ने 97 रन बनाये और वह शुरू ही से इन इरादों के साथ उतरी थीं। हम जीत के काफी करीब पहुंचे लेकिन शुरुआती सफलता मिलती तो मैच का नतीजा कुछ और रहता।'

उन्होंने कहा कि शानदार फॉर्म के बावजूद आस्ट्रेलियाई टीम को हराया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि वे अपराजेय हैं । हम उन्हें हरा सकते हैं । हमारी टीम बहुत अच्छी है और हम सेमीफाइनल या फाइनल में ऐसा करेंगे।'

यस्तिका ने कहा, 'हमारा स्कोर अच्छा था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत की। हीली और हैंस ने आक्रामक पारियां खेलीं। हमें पावरप्ले में विकेट लेने चाहिये थे जिससे उन पर दबाव बनता लेकिन उन्होंने बहुत ही अच्छा खेला।' भारत को अब दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश दोनों को हराना होगा। बांग्लादेश से भारत को 22 मार्च और दक्षिण अफ्रीका से 27 मार्च को भिड़ना है। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर