इजाज अहमद को पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया

क्रिकेट
Updated Aug 26, 2019 | 22:59 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Ijaz Ahmed appointed as new Pak Under-19 coach: इजाज अहमद को पाकिस्तान के अंडर-19 क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है। पीसीबी ने इसका ऐलान कर दिया है।

Ijaz Ahmed
इजाज अहमद  |  तस्वीर साभार: Twitter

लाहौरः पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का ऐलान कर दिया। उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इजाज अहमद को ये जिम्मेदारी सौंपी है। इजाज अहमद अगले तीन सालों तक पाकिस्तानी अंडर-19 टीम के कोच रहेंगे। इजाज अहमद ने अपने क्रिकेट करियर के बाद कोचिंग में हाथ आजमाया था और वो तकरीबन पिछले दस सालों से कोच के रूप में कोई ना कोई भूमिका निभा रहे हैं।

इजाज अहमद 2009 से कोचिंग दे रहे हैं। वो इस दौरान अंडर-19 की कुछ टीमों के अलावा पाकिस्तान-ए टीम के कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। वो इससे पहले पाकिस्तान की सीनियर क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा भी रह चुके हैं। उन्हें ये मौका 2010 में मिला था जब वो पाकिस्तानी टीम के साथ सलाहकार कोच के रूप में जुड़े थे। वसीम खान और मुद्दसर नजर ने कई पूर्व खिलाड़ियों व कोच पद के लिए सक्षम दावेदारों का इंटरव्यू करने के बाद इजाज के नाम पर मुहर लगाई।

अब इजाज अहमद को पीसीबी ने पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी सौंपी है लेकिन इसके साथ-साथ वो पाकिस्तान अंडर-16 और पाकिस्तान-ए टीम के साथ भी करीब रहकर काम करेंगे। वो 5 सितंबर से 14 सितंबर के बीच होने वाले एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए पाकिस्तानी अंडर-19 टीम को तैयार करेंगे।

इस नई जिम्मेदारी को सौंपे जाने के बाद इजाज भी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी भावनाएं भी जाहिर कीं। इजाज ने कहा, 'मैं पीसीबी को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लिए सक्षम समझा कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य के सितारों को तैयार कर सकूं। जूनियर क्रिकेट किसी भी क्रिकेट खेलने वाले देश के लिए सबसे अहम होता है, क्योंकि हम देखते आए हैं कि यहीं से क्रिकेटर आने वाले समय में बड़े खिलाड़ी बनते हैं। मैं बेहद उत्साहित हूं और तैयार हूं पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य की तैयारी में अपनी भूमिका निभाने के लिए।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर