आगाज से पहले ही स्थगित हुई लंका प्रीमियर लीग, अब इस महीने होगा आयोजन

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 12, 2020 | 07:20 IST

Lanka Premier League 2020 postponed: कोरोना वायरस के कहर के कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अगस्त में लंका प्रीमियर लीग के पहले सत्र के आयोजन के अरमानों पर पानी फिर गया है। जानिए क्यों हुआ ऐसा।

Sri Lanka Cricket Board
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • श्रीलंका में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर किया गया है ये फैसला
  • विदेशी खिलाड़ियों के लंका प्रीमियर लीग में भाग लेने में क्वारंटीन के नियम बन रहे थे बाधा
  • अब आईपीएल 2020 के यूएई में आयोजन के बाद क्रिकेट श्रीलंका बना रहा है एलपीएल की योजना

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले सत्र को स्थगित कर दिया। देश में कोविड-19 के बढ़ते मामले के कारण विदेश से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से 14 दिन के पृथकवास के दौर से गुजरना पड़ रहा है।

सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिलने की स्थिति में इस टी20 लीग को 28 अगस्त से शुरू होना था लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के लिए 14 दिनों तक पृथकवास पर रहना बड़ा मुद्दा बन गया। एसएलसी अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने न्यूजवायर को बताया, 'हमने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ चर्चा की। देश में प्रवेश करने वाले किसी व्यक्ति के लिए 14 दिन की पृथकवास अवधि अनिवार्य है। इसलिए अगस्त के अंत में टूर्नामेंट का आयोजन करना मुश्किल है।'

सिल्वा ने टी20 लीगों में खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को इसमें शामिल करने का संकेत देते हुए कहा, 'हम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद नवंबर के मध्य में इस टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे।'

आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है। एलपीएल में पांच टीमों के बीच 23 मुकाबले खेले जाने थे जिसका फाइनल 20 सितंबर को प्रस्तावित था। रिपोर्ट के मुताबिक कुल 93 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने इसमें भाग लेने के लिए हामी भरी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर