एजबेस्टन टेस्ट: भारतीय फैंस पर नस्लीय टिप्पणी मामले में पुलिस ने लिया एक्शन, एक शख्स को किया गिरफ्तार

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 09, 2022 | 13:52 IST

हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में कई भारतीय फैंस को नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। फैंस ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी थी।

Indian Cricket fans
फाइल फोटो  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड ने पांचवां टेस्ट एजबेस्टन में खेला
  • टेस्ट में भारतीय फैंस पर स्लीय टिप्पणी की गईं
  • भारत को इस टेस्ट में 7 विकेट से शिकस्त मिली

बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान भारतीय प्रशंसकों के साथ नस्लवादी दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद बर्मिंघम पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति की उम्र 32 साल है और पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया है। 

बर्मिंघम पुलिस ने गिरफ्तार हैशटैग के साथ शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘गिरफ्तार।  बर्मिंघम में सोमवार को टेस्ट मैच के दौरान नस्लीय, अपमानजनक व्यवहार की शिकायत पर 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है।’’

कई भारतीय प्रशंसकों ने चौथे दिन के खेल के दौरान अन्य प्रशंसकों के नस्लीय बर्ताव की जानकारी सोमवार रात ट्विटर पर साझा की थी। उन्होंने दावा किया कि ब्रिटेन के कुछ प्रशंसकों ने उनके प्रति नस्ली टिप्पणी की। इंग्लैंड ने यह टेस्ट सात विकेट से जीतकर श्रृंखला 2-2 से बराबर की थी। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के एक प्रवक्ता ने ‘स्काई स्पोर्ट्स न्यूज’ को बताया, ‘‘हमने बर्मिंघम में टेस्ट मैच में नस्लवादी, अपमानजनक व्यवहार की खबरों की आपराधिक जांच शुरू कर दी है।’’

यह भी पढ़ें- WTC Points Table: एजबेस्‍टन टेस्‍ट में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया को हुआ तगड़ा नुकसान

उन्होंने कहा, ‘‘वहां जो हुआ हम वह समझने के लिए एजबेस्टन के अधिकारियों के साथ संपर्क कर रहे हैं। हम इस तरह की नस्लवादी भाषा या इशारों को सुनने वाले किसी भी व्यक्ति को आगे आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है और वीडियो फुटेज के माध्यम से उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे है।’’

आगे ऐसे मामलों से निपटने के लिए वारविकशर ने एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान ‘फुटबॉल क्राउड-स्टाइल स्पॉटर्स (दर्शकों की तरह मौजूद रहने वाले जांचकर्ता)’  को तैनात करने का फैसला किया। ये अधिकारी ऐसी घटनाओं की जानकारी देंगे।’’

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने तोड़ा 72 साल पुराना रिकॉर्ड, एजबेस्‍टन टेस्‍ट में खेली धांसू पारियां

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर