भारत और न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड ने पहला वनडे 7 विकेट से जीता था, जिससे उसके हौसल बुलंद हैं। दोनों टीमें अब दूसरे वनडे में टकराएंगी। न्यूजीलैंड जहां सीरीज में निर्णायक बढ़त हासिल करना चाहेगा वहीं भारत वापसी करने की फिराक में होगा। शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम ने पहले वनडे में 307 रन का टारगेट दिया था, जिसे न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम और केन विलियमसन की शानदार पारियों के दम पर आसानी से चेज कर लिया। लाथम 145 और विलियमसन 94 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की एक बार फिर कड़ी परीक्षा होगी। चलिए आपके बताते हैं कि दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे रविवार (27 नवंबर) को खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच हैमिल्टन के सेडान पार्क में खेला जाएगा।
भारतीय और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे भारतीय समया के मुताबिक सुबह 7 बजे से शुरू होगा। टॉस सुबह 6.45 बजे होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसके अलावा टाइम्स नाउ नवभारत पर आप मैच से संबंधित कवरेज पढ़ सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल