न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 1-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं जो कि अपने कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड दौरे पर मौजूद है। अब उसकी टक्कर मेजबान कीवी टीम से वनडे सीरीज में होने जा रही है। शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की ये सीरीज अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए तैयारियों का आगाज भी होगा। हालांकि ये आगाज कई धुरंधरों के बिना होगा। आइए जानते हैं कि सीरीज का पहला वनडे मैच से जुड़ी सभी जानकारियां।
IND vs NZ 1st ODI Live Match Streaming, Full Scorecard: Watch Here
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 25 नवंबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा।
वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की टक्कर ऑकलैंड के ईडेन पार्क पर होगी।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से शुरू होगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले वनडे मैच का आयोजन ऑकलैंड के मैदान पर होने जा रहा है। इस मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए काफी कुछ रहेगा। यहां आखिरी बार कोई वनडे मैच दो साल पहले फरवरी 2020 में खेला गया था। वो मैच भी भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुआ था जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए थे और जवाब में टीम इंडिया 251 रन ही बना सकी थी और 22 रन से मैच गंवा दिया था। वहीं अगर बात करें ऑकलैंड के मौसम की, तो शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं है। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।
मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत में आप टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे। वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।
भारतीय वनडे टीमः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद।
न्यूजीलैंड वनडे टीमः केन विलियमसन (C), माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, टिम साउदी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल