IND vs NZ T20: भारत-न्यूजीलैंड आज इस प्‍लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को नेपियर में तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम आज इस प्‍लेइंग 11 के साथ मैदान संभाल सकती हैं।

IND vs NZ 3rd T20I Dream11 team prediction, probable playing XI
भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 की संभावित प्लेइंग-11  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच
  • भारतीय टीम सीरीज जीतने जबकि न्‍यूजीलैंड सीरीज बराबर करना चाहेगी
  • जानिए दोनों टीमें आज किस प्‍लेइंग 11 के साथ मैदान संभाल सकती हैं

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला मंगलवार को नेपियर में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने माउंट मॉनगनुई में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 65 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारतीय टीम की कोशिश तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। वहीं न्‍यूजीलैंड की टीम मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। चूकि दोनों ही टीमों के लिए सीरीज का यह बेहद महत्‍वपूर्ण मुकाबला है तो इसके रोमांचक होने की पूरी उम्‍मीद है।

India vs New Zealand 3rd T20 Match Live Score Streaming: Watch Live Score card Here

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है, जिसमें से भारत ने 12 जबकि न्‍यूजीलैंड ने 9 मैच जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका है। भारतीय टीम की प्‍लेइंग 11 की बात करें तो देखना दिलचस्‍प होगा कि संजू सैमसन और उमरान मलिक को मौका मिलेगा या नहीं। भारतीय टीम ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऋषभ पंत को ओपनिंग पर आजमाया था, लेकिन वह संघर्ष करते हुए नजर आए। मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भारतीय बल्‍लेबाज कामयाब नहीं हुआ।

भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो उमरान मलिक को मौका मिलने की उम्‍मीद कम है। भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद सिराज और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी ने दूसरे टी20 में प्रभावित किया था। कप्‍तान हार्दिक पांड्या पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह अपनी विजयी संयोजन में बदलाव नहीं करेंगे। हालांकि, भारतीय टीम को अब भी कुछ सवालों के जवाबों का इंतजार है। कुलदीप यादव को वनडे सीरीज में ही मौका मिलने की उम्‍मीद है। 

वहीं न्‍यूजीलैंड को अपने नियमित कप्‍तान केन विलियमसन के बिना खेलना है। दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेने वाले टिम साउथी कीवी टीम की कमान संभालेंगे। मार्टिन गप्टिल का समय खत्‍म सा लगता है क्‍योंकि फिन एलेन पर मेजबान टीम का भरोसा कायम रहेगा। मार्क चैपमैन को केन विलियमसन की जगह शामिल किया गया है। न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11 में भी ज्‍यादा बदलाव की उम्‍मीद नहीं हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 - इशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्‍वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्‍मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

न्‍यूजीलैंड की संभावित प्‍लेइंग 11 - फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ग्‍लेन फिलिप्‍स, डैरिल मिचेल, जेम्‍स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी (कप्‍तान), ईश सोढ़ी, एडम मिलने और लोकी फर्ग्‍यूसन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर