कीवी कप्तान केन विलियमसन ने पढ़े भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ में कसीदे

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही 2 मैच की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है जानिए उन्होंने क्या कहा।

kane williamson
kane williamson  |  तस्वीर साभार: ANI

वेलिंगटन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। वेलिंगटन में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले कीवी कप्तान केन विलियमसन ने भारतीय टीम को विश्व स्तरीय बताते हुए टीम इंडिया के पेस अटैक की जमकर तारीफ की है। 

केन विलियमसन ने कहा है कि मौजूदा भारतीय पेस अटैक बेहद शानदार है और वह हर परिस्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। केन ने कहा, भारतीय टीम विश्व स्तरीय है, जिसके पास शानदार पेस अटैक है जिसने विभिन्न परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमारी टीम के पास एक अच्छा मौका है जहां हम परिस्थितियों से मिलने वाले मदद का पूरा फायदा उठाकर अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करें जिससे कि अच्छा परिणाम मिल सके।'

पिच तेज गेंदबाजों की करेगी मदद 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने अपने अब तक के खेले 7 में से 7 मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया की जीत में गेंदबाजों ने अहम भूमिका अदा की है। टीम को ये जीत घरेलू और विदेशी सरजमीं पर मिली है। परिस्थितियां कैसी भी रही हो लेकिन टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में बेसिन रिजर्व मैदान पर परिस्थितियों के बारे में बात करते हुए विलियमसन ने कहा, पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी जिसमें गेंद हलचल भी करेगी। ऐसे में बल्लेबाजों को गेंद छोड़ते हुए भी सावधान रहना होगा और इस बात का आकलन करना होगा कि ऑफ स्टंप कहां है। ये सबसे महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि ये मैच टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का होगा। ऐसे में जो स्थितियां आपके सामने होगी उनके अनुकूल आपको जल्दी से ढलना महत्वपूर्ण होगा।'
 

टेस्ट चैंपियनशिप का फॉर्मेट परफेक्ट नहीं 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मेट पर टिप्पणी करते हुए विलियमसन ने कहा कि ये अच्छा कदम है लेकिन परफेक्ट नहीं लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव आएगा। उन्होंने कहा, यदि आप अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और जीत हासिल कर रहे हैं तो आपको थोड़े ज्यादा अंक मिल रहे हैं। निश्चित तौर पर टेस्ट चैंपियनशिप सही दिशा में बढ़ाया गया कदम है लेकिन यह भी परफेक्ट नहीं है। लेकिन मुझे विश्वास है कि आने वाले दो तीन साल में इसका एक अच्छा स्वरूप उभरेगा।'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। भारतीय टीम अंक तालिका में 360 अंक के साथ टॉप पर है। वहीं न्यूजीलैंड के 5 मैच में 1 जीत के साथ 60 अंक है और वह अंक तालिका में छठे पायदान पर है। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर