India vs West Indies Schedule: भारत-वेस्टइंडीज वनडे और टी20 सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

India tour of West Indies 2022 Full Schedule: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान हुआ है। दोनों टीमों के बीच वेस्टइंडीज में सीरीज का आयोजन किया जाएगा।

India vs West Indies ODI and T20I series schedule
भारत बनाम वेस्टइंडीज  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत का वेस्टइंडीज दौरा 2022
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज
  • दोनों टीमों के बीच सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान !

India vs West Indies ODI and T20I series schedule: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया इसके लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी जहां पर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आगामी टी20 विश्व कप को नजर में रखते हुए सभी टीमें व उनके बोर्ड इस समय टी20 सीरीज के मैचों की संख्या पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।

टीम इंडिया 17 जुलाई को ब्रिटेन का दौरा खत्म करेगा और जिन खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा वो सीधे इंग्लैंड से वेस्टइंडीज के लिये रवाना होंगे। वनडे सीरीज और तीन टी20 मैच त्रिनिदाद एवं टोबैगो और सेंट किट्स एवं नेविस में खेले जायेंगे। अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में फोर्ट लौडरहिल में होंगे। पूरी श्रृंखला ‘फैनकोड’ पर लाइव स्ट्रीम की जायेगी।

ये है भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम

भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज: सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से

पहला वनडे: 22 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

दूसरा वनडे: 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

तीसरा वनडे: 27 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

ये भी पढ़ेंः वीवीएस लक्ष्मण हो सकते हैं भारत के आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच

भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज: सभी मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से

पहला टी20 : 29 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

दूसरा टी20 : एक अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस

तीसरा टी20 : दो अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस

चौथा टी20 : छह अगस्त, अमेरिका के फ्लोरिडा

पांचवां टी20 : सात अगस्त, अमेरिका के फ्लोरिडा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर