IND vs AUS, Predicted Playing 11: आखिरी वनडे में इन तीन खिलाड़ियों को आजमा सकती है टीम इंडिया

India's predicted playing XI for 3rd ODI: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में अजेय बढ़त बना रखी है।

India vs Australia 3rd ODI
भारतीय टीम   |  तस्वीर साभार: AP, File Image

सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम अब तीसरा और आखिरी वनडे खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। शुरुआती दो मुकाबलों में 'विराट सेना' को 66 और 51 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया जहां सूपड़ा साफ करने के इरादे से खेलेगी वहीं भारत पहली जीत हासिल करने की फिराक में होगा। अभी तक भारत के गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हुए हैं। वहीं, भारतीय टीम सीरीज में बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने में भी नाकाम रही है। ऐसे में तीसरे वनडे में तीन खिलाड़ियों को रिप्लेस किया जा सकता है, जो असरदार नहीं रहे।

इन खिलाड़ियों को मिला सकता है मौका

अंतिम मुकाबले में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और स्पिनर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। दोनों ने बेहद निराशाजनक गेंदबाजी की है। दोनों अभी तक मिलकर 313 रन लुटा चुके हैं। सैनी की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर या टी नटराजन को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा चहल के बदले भारतीय टीम स्पिनर कुलदीप यादव को अवसर दे सकती है। कुलदीप इस वक्त अच्छी फॉर्म में नहीं है, लेकिन वह एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ने सीरीज में मजबूत शुरुआत दिलाई है, जिसके दम पर मेजबान टीम 374 और 389 रन जैसे बड़े स्कोर खड़े कर सकी। दूसरी ओर भारत को दमदार आगाज के लिए तरसना पड़ा। रोहित शर्मा के स्थान पर बतौर सलामी बल्लेबाज वनडे टीम में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल अंतिम एकादश से बाहर जा सकते हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ 50 रन बनाए हैं। मयंक की जगह भारतीय मैनेजमेंट युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम में रख सकता है। गिल ने आईपीएल 2020 में प्रभावी प्रदर्शन किया था।

टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर सेट है, जिसमें किसी प्रकार के छेड़छाड़ होने की संभावना नहीं है। कप्‍तान विराट कोहली का तीसरे क्रम पर आना तय है। श्रेयस अय्यर चार नंबर पर एक बार फिर अपनी जिम्‍मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। केएल राहुल पांचवें नंबर पर उतरेंगे। ऑलराउडंर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर खेलेंगे। वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान मोहम्‍मद शमी फिर संभाल सकते हैं, जिन्हें जसप्रीत बुमराह साथ मिलेगा।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/टी नटराजन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर