IND-W vs AUS-W 2nd ODI: जानें कहां देखें भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे का Live प्रसारण

India Women's vs Australia Women's: भारतीय महिला और ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच मैके में दूसरा वनडे खेला जा रहा है।

india women vs australia women live streaming
भारत महिला बनाम ऑस्‍ट्रेलिया महिला लाइव स्‍ट्रीमिंग 
मुख्य बातें
  • भारत महिला और ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच मैके में आज दूसरा वनडे
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराया था
  • दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है

भारत महिला और ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच मैके में आज दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया महिला टीम ने पहले वनडे में 54 गेंदें शेष रहते हुए 9 विकेट से मात दी थी। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।

भारत महिला और ऑस्‍ट्रेलिया महिला मैच के बारे में जो भी जानना चाहते हैं आप

भारतीय महिला के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के मुकाबलों का लाइव प्रसारण कैसे देखें? (India Women vs Australia Women match live telecast and streaming) 

भारत महिला और ऑस्‍ट्रेलिया महिला के बीच चल रहे मैच को आप Sony Sports Network पर देख सकते हैं। सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण Sony Six और Sony Six HD Channels पर होगा। इन मैचों की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप SonyLiv ऐप पर देख सकते हैं।

ICC.tv पर भी भारत महिला और ऑस्‍ट्रेलिया महिला मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप देख सकते हैं। आईसीसी ने जुलाई में आईसीसी डॉट टीवी नामक स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म लांच किया। 

ऑस्‍ट्रेलिया में सेवन नेटवर्क और फॉक्‍स स्‍पोर्ट्स पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है। सीएस लाइव ऐप और क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू पर इसकी लाइव स्‍ट्रीमिंग दिखाई जा रही है।

भारत महिला और ऑस्‍ट्रेलिया महिला के बीच दूसरा वनडे कब खेला जाएगा? (When will the IND-W vs AUS-W 2nd ODI be played? Date)

भारत महिला और ऑस्‍ट्रेलिया महिला के बीच दूसरा वनडे शुक्रवार यानी 24 सितंबर को खेला जाएगा।

भारत महिला और ऑस्‍ट्रेलिया महिला के बीच दूसरा वनडे कितने बजे शुरू होगा? (What time IND-W vs AUS-W 2nd ODI will begin? Time)

भारत महिला और ऑस्‍ट्रेलिया महिला के बीच दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 40 मिनट (10:40) पर शुरू होगा।

भारत महिला और ऑस्‍ट्रेलिया महिला के बीच दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा? (Where will the IND-W vs AUS-W 2nd ODI be played? Venue)

भारत महिला और ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैके के हैरप पार्क में खेला जाएगा।

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम इस प्रकार है:

भारत महिला वनडे और एकमात्र टेस्‍ट के लिए:

मिताली राज (कप्‍तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्‍तान), स्‍मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रॉड्रिग्‍ज, दीप्ति शर्मा, स्‍नेह राणा, यस्तिका भाटिया, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, झूलन गोस्‍वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्‍त्राकर, राजेश्‍वरी गायकवाड़, पूनम यादव, रिचा घोष और एकता बिष्‍ट।

ऑस्‍ट्रेलिया महिला वनडे के लिए

मेग लेनिंग (कप्‍तान), रचेल हेन्‍स, डार्सी ब्राउन, मैटलन ब्राउन, स्‍टेला कैंपबेल, निकोला कैरी, हनाह डार्लिंगटन, एश्‍ले गार्डनर, एलिसा हीली, ताहिला मैक्‍ग्रा, सोफी मोलीन्‍यूक्‍स, बेथ मूनी, ऐलिसा पेरी, जॉर्जिया रेडमैनी, मोली स्‍ट्रानो, एनाबेल सरदलैंड, टायला व्‍लाएमिंक और जॉर्जिया वेयरहम।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर