IND vs ENG 5th Test Dream11 Team Prediction, India vs England Test Playing 11 Today Match: आज एजबेस्टन (बर्मिंघम) में भारत और इंग्लैंड की टीमें उस टेस्ट मैच को पूरा करने उतरी हैं जो एक साल पहले कोविड की वजह से नहीं हो पाया था। उस टेस्ट सीरीज में जब टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही थी तभी कोविड की वजह से सीरीज को रोकना पड़ा था और पांचवां टेस्ट अधूरा रह गया था। अब पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है और सीरीज का फैसला होगा। कैसी है दोनों देशों की की प्लेइंग-11 आइए जानते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतरेगी जो कोरोना से पीड़ित होने के बाद आराम कर रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है। टीम में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी मजबूती का संकेत देती है, बस देखना ये होगा कि ये दोनों दिग्गज कैसा खेलते हैं।
ये भी पढ़ेंः भारत-इंग्लैंड निर्णायक टेस्ट मैच को कब और कहां देखें, यहां जानिए
अगर बात करें गेंदबाजों की तो तेज गेंदबाज व कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम मैदान पर होगी, ऐसे में कप्तान और कोच द्रविड़ एक मजबूत बॉलिंग लाइन-अप के साथ उतर रहे हैं। हाल में इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, इसलिए स्पिनर्स के साथ-साथ एक मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण अच्छे प्रदर्शन की दिशा तय करेगा।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, एलेक्स लीस, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयर्स्टो, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच।
इसे भी पढ़िएः भारत बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
भारत की प्लेइंग-11
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल