चेन्नई: भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता तो सभी को अच्छी तरह पता है और अब शायद यह कहने की भी जरूरत नहीं कि भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है। इतने सालों में कई बार ऐसे वाकये देखने को मिले, जब लोगों ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर को खेलते देखने के लिए टीवी या फोन स्क्रीन पर कुछ अनोखा काम किया। अब इसी तरह की एक घटना का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ डाई-हार्ड फैंस ने शादी के दौरान भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग साथ चलाई।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मेहमानों और परिवार के सदस्यों के पास शादी या लाइव मैच देखने में से कोई एक विकल्प बचा ही नहीं। उन्हें दोनों चीजें एकसाथ देखने को मिली। शादी में लाइव स्ट्रीमिंग की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है। बीसीसीआई से जुड़े एक सदस्य ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर इसकी फोटो शेयर की और ध्यान दिलाया कि शादी में अब से स्ट्रीमिंग जरूर चलाना चाहिए।
बहरहाल, मैच की बात करें तो भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट काफी रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। टीम इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए 381 रन की दरकार है जबकि इंग्लैंड की टीम जीत से 9 विकेट दूर हैं। मंगलवार को टेस्ट का आखिरी दिन है और ऐसे में दोनों टीमों के बीच घमासान देखने को मिल सकता है। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की पहली पारी 578 रन पर सिमटी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल