अजीत आगरकर चाहते हैं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में जरूर खेलें ये 2 खिलाड़ी, बोले- नहीं तो मुझे हैरानी होगी

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 28, 2022 | 21:19 IST

अजीत आगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पहले दो भारतीय खिलाड़ियों- तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को लेकर अपनी राय रखी है।

Ajit Agarkar
अजीत आगरकर  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • भारत का इंग्लैंड दौरा 2022
  • एक जुलाई से खेला जाएगा टेस्ट
  • यह मैच एजबेस्टन स्टेडियम में होगा

मुंबई: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने कहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को क्रमश: तीसरे और चौथे तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में देखना चाहेंगे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का खेलना तय है जबकि दूसरे तेज गेंदबाजी विकल्पों में सिराज, ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और उमेश यादव शामिल हैं।

आगरकर ने कहा, ‘‘सिराज ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती चार टेस्ट खेले थे। उसके प्रदर्शन में काफी निखार आया है और उसे बाहर करने की कोई वजह नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शार्दुल आठवें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेता है और सीमर्स की मददगार विकेट पर वह काफी प्रभावी रहता है।’’

यह भी पढ़ें: जो रूट को पूरा भरोसा, भारत के खिलाफ अच्‍छी कप्‍तानी करेंगे बेन स्‍टोक्‍स

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इन दोनों को टीम में होना चाहिये वरना पुछल्ले बल्लेबाजों की सूची लंबी हो जायेगी। चार तेज गेंदबाजों को चुनने पर शार्दुल की संभावना लगती है।’’ आगरकर ने कहा कि आईपीएल में खराब प्रदर्शन का असर भारतीय टीम में सिराज के चयन पर नहीं होना चाहिये।

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल की तुलना इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट से नहीं की जा सकती। पिछले 12 महीने में टेस्ट क्रिकेट में उसका प्रदर्शन देखो। गेंद पुरानी होने पर वह लंबे स्पैल डाल सकता है और उसके पास रफ्तार भी है। वह तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में नहीं हुआ तो मुझे हैरानी होगी।’’

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा अगर नहीं खेले तो कौन बनेगा कप्‍तान? इन 3 नामों की सबसे ज्‍यादा चर्चा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर