IND vs NZ मुंबई टेस्ट: वानखेड़े की पिच को लेकर टिम साउदी ने की ये भविष्यवाणी

कानपुर की कम उछाल वाली पिच पर खेले गए टेस्ट मैच में 8 विकेट झटकने वाले टिम साउदी ने मुंबई की पिच को लेकर भविष्यवाणी की है। 

Tim-Southee
टिम साउदी  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • टिम साउदी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पिच को लेकर की है ये संभावना
  • बारिश की वजह से दो दिन से कवर से ढकी हुई है वानखड़े की पिच
  • नील वेगनर की एकादश में वापसी को लेकर नहीं दिया साफ-साफ जवाब

मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। मुंबई में लगातार दो दिन से बारिश हो रही है। टीमों के इनडोर अभ्यास करना पड़ रहा है। ऐसे में कानपुर की सपाट और बेजान विकेट पर अपनी सटीक तेज रफ्तार गेंदों से टीम इंडिया को मुश्किल में डालने वाले अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने वानखेड़े की पिच को लेकर भविष्यवाणी की है। 

कानपुर में साउदी ने चटकाए थे 8 विकेट 
न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि यहां तापमान गिरने और लंबे समय तक कवर बिछे होने से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी। साउदी ने पिछले टेस्ट में कानपुर की सपाट पिच पर भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था। कानपुर टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए थे। ऐसे में अगर मुंबई में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल हुईं तो साउदी एक बार फिर कहर परपा सकते हैं। 

कवर बिछे होने के कारण मिल सकती है स्विंग 
दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर प्रेस से मुखातिब हुए टिम साउदी ने नील वेगनर को एकादश में शामिल किए जाने के सवाल पर साफ-साफ जवान नहीं दिया। लेकिन यह पूछने पर कि भारी बारिश के कारण पिच से गेंदबाजों को कितनी मदद मिलेगी, उन्होंने कहा, 'कुछ कहा नहीं जा सकता। हमें इंतजार करना होगा। हमें इसके अनुकूल ढलना होगा। कवर बिछे होने से स्विंग मिल सकती है।'

उन्होंने आगे कहा, 'विकेट काफी समय से कवर के नीचे हैं। देखते हैं कि कल कैसा रहता है। उम्मीद है कि गैरी और केन इसका मुआयना करेंगे। यह अलग तरह की चुनौती है लेकिन विकेट कैसा भी हो, हमें उसके अनुकूल ढलना होगा।'

कोच और कप्तान करेंगे वेगनर के खेलने के बारे में फैसला
वेगनेर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'केन और गैरी अगले 24 घंटे में इस पर फैसला लेंगे। दोपहर में विकेट को देखकर और मौसम के अनुसार ही फैसला लिया जायेगा।'

साउदी ने कहा कि मुंबई टेस्ट उनकी टीम के लिये नयी चुनौती होगा। उन्होंने कहा, 'कानपुर में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन अब वह बीत चुका है। अब हमें नयी चुनौती का सामना करना है।' 


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर