वेलिंगटन: India vs New Zealand 1st T20I weather forecast: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के समापन के बाद भारत और न्यूजीलैंड अपनी-अपनी पहली सीरीज खेलने की तैयारी में हैं। भारत और न्यूजीलैंड दोनों टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बाहर हुईं थीं। अब भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरूआत होगी, जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना मैदान संभालेगी।
विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। इनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है और कई युवाओं को मौका दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में हार्दिक पांड्या को उम्मीद होगी कि वो कप्तान के रूप में खुद को साबित करें। 28 साल के पांड्या ने इससे पहले आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की अगुवाई की थी, जहां भारतीय टीम ने दोनों मैच जीते थे।
बहरहाल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच शुक्रवार को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं और ऐसे में कांटेदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। मगर इस मैच पर बारिश की मार पड़ सकती है। पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बारिश के कारण मैच रद्द होने की संभावना तक जताई जा रही है। शुक्रवार की मौसम की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दिन भारी बारिश की उम्मीद है और यह मुकाबला रद्द हो सकता है।
न्यूजीलैंड के मौसक का हाल है कि सुबह के समय 98 प्रतिशत बारिश की संभावना है जो शाम तक घटकर 60 प्रतिशत तक होगी। पहला टी20 इंटरनेशनल मैच स्थानीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और उस समय शहर में बारिश की संभावना 54 प्रतिशत है। उस समय तापमान 15 से 19 डिग्री सेलसियस के बीच रहने की संभावना है। तो अगर मैच हुआ तो काफी ठंड रहेगी। जहां तक वेलिंगटन की पिच का सवाल है तो यह बल्लेबाजी के अधीन है और मैच हुआ तो काफी रन बनेंगे।
टी20 स्क्वाड
भारत - हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड - केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, डैरिल मिचेल, एडम मिलने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और ब्लेयर टिकनर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल