IND vs PAK: मिताली राज ने हासिल की बहुत बड़ी उपलब्धि, इस मामले में कर डाली सचिन तेंदुलकर की बराबरी

Mithali Raj ICC World Cup Record: अनुभवी भारतीय क्रिकेटर मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

Mithali and Schin
मिताली राज और सचिन तेंदुलकर 
मुख्य बातें
  • आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2022
  • भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला
  • मिताली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में 6 मार्च को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान मिताली राज ने इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के स्पेशल क्लब में शामिल हो गई हैं। दरअसल, मिताली ने सबसे ज्यादा आईसीसी विश्व कप खेलने के मामले में सचिन की बराबरी कर ली है। दोनों ने 6 विश्व कप में हिस्सा लिया है। 

बता दें कि सचिन 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 के विश्व कप में खेले। वहीं, मिताली 2000, 2005, 2009, 2013, 2017 और 2022* विश्व कप में मैदान पर उतरीं। इसके अलावा मिताली ने एक और जबरदस्त कारनामा अंजाम दिया है। वह 6 अलग-अलग विश्व कप में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। साथ ही मिताली आईसीसी इवेंट (पुरुष/महिला) में सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान भी बन गई हैं। उनकी उम्र फिलहाल 39 वर्ष और 93 दिन है जबकि 1993 में डायना एडुल्जी (महिला विश्व कप) ने 37 वर्ष और 184 दिन की उम्र में भाग लिया था।

यह भी पढ़ें: आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग हुई जारी, जानिए मिताली राज सहित भारतीय खिलाड़‍ियों का क्‍या है हाल

मिताली जहां सचिन के बाद 6 विश्व कप में भाग लेने वाली दूसरी भारतीय हैं तो वहीं विश्व में सबसे पहले इतने ही वर्ल्ड कप खेलने के रिकॉर्ड की बात करें तो यह उपलब्धि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के नाम दर्ज है। गौरतलब है कि मिताली पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाईं। उन्होंने 36 गेंदों में महज 9 रन बनाए। उन्हें नश्रा संधु ने 34वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई।

यह भी पढ़ें: मिताली राज को लेकर भारतीय और ब्रिटिश कमेंटेटर के बीच हुई जुबानी जंग

अब तक ऐसा रहा मिताली का वनडे करियर 

मिताली ने वनडे में अब तक 225 मैचों में 51.85 की औसत से 7623 रन बनाए हैं। उन्होंने ٖइस दौरान 7 शतक और 62 शतक जमाए हैं।  मिताली ने भारत के लिए  जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ 16 साल की उम्र में वनडे डेब्यू किया था और तब से सभी फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम का एक अहम हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह महिला क्रिकेट में 7,000 से अधिक वनडे रन बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं। मिताली 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर