India vs West Indies T20, ODI 2019 Schedule: सभी मैचों का समय और दिन, ये है पूरा कार्यक्रम

India vs West Indies T20, ODI Series 2019 Schedule, Time Table: कुलदीप-जडेजा की टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है, जिससे प्रतीत होता है कि भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्‍ठ टीम संयोजन बनाने के बेहद करीब है।

india vs west indies
भारत बनाम वेस्‍टइंडीज 
मुख्य बातें
  • भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच टी20 सीरीज शुक्रवार से शुरू होगी
  • दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 15 दिसंबर से शुरू होगी
  • सभी टी20 मैच शाम 7 बजे और वनडे मैच दोपहर दो बजे शुरू होंगे

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया अपने घर में शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेगी जब शुक्रवार को वह वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। दोनों टीमें पहले तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेंगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया में कप्‍तान विराट कोहली समेत कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए वापसी हो रही है। भारत ने कुछ समय के लिए क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर को आजमाया, लेकिन अब लगता है कि इन खिलाड़‍ियों की वापसी से वह अपना सर्वश्रेष्‍ठ टीम संयोजन बनाने के करीब है। 

तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने पिछले कुछ समय से लाल गेंद से आग उगली है और अब उनकी टी20 टीम में वापसी हुई है। इससे सीधा संकेत मिला है कि भारतीय टीम अपने उन गेंदबाजों के पास दोबारा जाने को तैयार है, जिस पर पहले बहुत भरोसा था। भारतीय टीम की कोशिश अगले साल ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्‍व कप से पहले अपने सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी चुनने की है। शमी ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ ही अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था।

चलिए आपको बता देते हैं कि भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम किस प्रकार है। हम आपको यहां सभी मुकाबलों का दिन, समय और स्‍थान बताने जा रहे हैं।

भारत बनाम वेस्‍टइंडीज टी20 सीरीज का कार्यक्रम
 दिन  मैच  स्‍टेडियम  स्‍थान  समय
6 दिसंबर पहला टी20 राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम हैदराबाद शाम 7 बजे
8 दिसंबर दूसरा टी20 ग्रीनफील्‍ड अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम तिरुवनंतपुरम शाम 7 बजे
11 दिसंबर तीसरा टी20 वानखेड़े स्‍टेडियम मुंबई शाम 7 बजे

 

भारत बनाम वेस्‍टइंडीज वनडे सीरीज का कार्यक्रम
दिन मैच स्‍टेडियम स्‍थान समय
15 दिसंबर पहला वनडे एमए चिदंबरम स्‍टेडियम चेन्‍नई दोपहर 2 बजे
18 दिसंबर दूसरा वनडे डॉ वाय एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्‍टेडियम विशाखापट्टनम दोपहर 2 बजे
22 दिसंबर तीसरा वनडे बाराबाती स्‍टेडियम कटक दोपहर 2 बजे

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम 

वनडे टीम
विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।

टी20 टीम
विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज की टीम इस प्रकार है:

कीरोन पोलार्ड (कप्‍तान), निकोलस पूरन (उप-कप्‍तान), फेबियन एलेन, ब्रेंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्‍डन कॉटरेल, ऐविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, खैरी पियरे, लेंडल सिमंस, जेसन होल्‍डर, हेडन वॉल्‍श जूनियर, कीमो पॉल, केसरिक विलियम्‍स।

वनडे टीम

कीरोन पोलार्ड (कप्‍तान), शाई होप (उप-कप्‍तान), सुनील एंब्रिस, खैरी पियरे, रोस्‍टन चेस, अल्‍जारी जोसेफ, शेल्‍डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, ऐविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्‍डर, कीमो पॉल और हेडन वॉल्‍श जूनियर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर