भारतीय महिलाओं ने एक ओवर डालने में कर दी देरी, पूरी टीम पर लगा भारी जुर्माना

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 13, 2021 | 00:29 IST

INDW vs ENGW, 2nd T20i: भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर भारी जुर्माना लगा है। हालांकि, हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली टीम ने इंग्‍लैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 8 रन से मात दी।

india women cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 
मुख्य बातें
  • भारतीय महिला टीम ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्‍लैंड को 8 रन से हराया
  • भारतीय महिला टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबर की
  • भारतीय महिला टीम पर धीमी ओवरगति के लिए जुर्माना लगाया गया है

होव: भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवरगति के लिये मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। भारत ने आठ रन से जीत के साथ श्रृंखला में बराबरी की।

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार मैच रैफरी फिल विटीकेस ने जुर्माना लगाया। भारतीय टीम निर्धारित समय के भीतर एक ओवर पीछे रह गई थी। विज्ञप्ति में कहा गया, 'आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता की धारा 2 . 22 के अनुसार खिलाड़ियों पर हर एक ओवर कम रहने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।'

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सजा स्वीकार कर ली, जिससे मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर