ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी भिड़ंत से पहले इस बात से परेशान हैं हरमनप्रीत कौर 

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 07, 2020 | 16:05 IST

AUSW vs INDW T20 World Cup 2020 Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले महिला टी20 विश्व कप के फाइनल से पहले भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस बात को लेकर परेशान हैं।

harmanpreet Kaur
harmanpreet Kaur  |  तस्वीर साभार: Twitter

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल से पहले आठ दिन के विश्राम के कारण भारत की तैयारियां प्रभावित हुई हैं लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में रिकॉर्ड दर्शकों के सामने बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति प्रतिबद्ध है।

भारत ग्रुप चरण में अजेय रहने के कारण पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचा है। इंग्लैंड के खिलाफ उसका सेमीफाइनल मैच गुरुवार को बारिश से धुल गया था। भारत ने अपने आखिरी मैच में शनिवार को श्रीलंका को हराया था। सेमीफाइनल बारिश से धुलने का मतलब है कि भारतीय टीम पिछले आठ दिन से नहीं खेली है और हरमनप्रीत ने स्वीकार किया कि उनकी टीम खेलने के लिये बेताब है।

हरमनप्रीत ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'हमने बाहर बहुत कम अभ्यास किया और हमें इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में खेलने का मौका भी नहीं मिला।' उन्होंने कहा, 'हम सभी ने इस बीच इंडोर अभ्यास किया लेकिन इससे आपका पूरा आत्मविश्वास नहीं बढ़ता क्योंकि विकेट पूरी तरह से भिन्न है। लेकिन टीम में हर कोई अच्छी लय में है और सभी जानते हैं कि वे टीम के लिये क्या कर सकते हैं।'

हरमनप्रीत ने कहा, 'हमें आराम का भी मौका मिला क्योंकि जब आप लंबे समय से खेल रहे होते हैं तो आपको विश्राम की जरूरत पड़ती है। कोई भी आराम नहीं करना चाहता। हर कोई खेलने को बेताब है। प्रत्येक सदस्य मैदान पर परिस्थिति से निबटने के लिये तैयार है।'

फाइनल के 75 हजार से अधिक टिकट बिक चुके हैं और हरमनप्रीत ने कहा कि टीम इस बड़े मंच का लुत्फ उठाएगी और सकारात्मक क्रिकेट खेलेगी। लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2017 विश्व कप फाइनल में खेलने वाली हरमनप्रीत ने कहा, 'यह शानदार अहसास है। पहली बार हम 90 हजार दर्शकों के सामने खेलेंगे और हम इसको सकारात्मक तौर पर ले रहे हैं।'

भारत ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में आस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया था लेकिन हरमनप्रीत ने कहा कि यह दोनों टीमों के लिये नयी शुरुआत होगी। उन्होंने कहा, 'हमें एक बात दिमाग में रखनी होगी कि रविवार नया दिन होगा और हमें नये सिरे से शुरुआत करनी होगी। हमें पहली गेंद से शुरुआत करनी होगी। लीग मैचों में हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों टीमें दबाव में हैं और दोनों खिताब जीतने में सक्षम हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर